logo-image

Corona Live Updates : 24 घंटे में सामने आए 91 हजार से अधिक नए केस 

Corona Virus Live Updates : कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे सभी राज्य अनलॉक की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ राज्यों में सिर्फ नाइट कर्फ्यू या वीकेंड लॉकडाउन ही बाकी है.

Updated on: 11 Jun 2021, 09:37 AM

नई दिल्ली:

Corona Virus Live Updates : बुधवार को कोरोना से रिकॉर्ड छह हजार से अधिक मौत के बाद पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 3,403 लोगों की कोरोना से मौत हो गई. इस दौरान 1,34,580 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. जून की शुरूआत होते की कोरोना वायरस की बेलगाम रफ्तार पर धीरे-धीरे ब्रेक लग रहा है. कोरोना के रोजाना आने वाले मामलों में कमी देखने को मिल रही है. धीरे-धीरे सभी राज्य अनलॉक की ओर बढ़ रहे हैं. कुछ राज्यों में सिर्फ नाइट कर्फ्यू या वीकेंड लॉकडाउन ही बाकी है. मौजूदा वक्त में कोरोना के मामले एक लाख से नीचे आ गए हैं तो मौतों की संख्या भी कम हो गई है. 

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates :-

24 घंटे में सामने आए 91 हजार से अधिक नए केस  

9.15 AM: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 91,702 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 3,403 लोगों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 1,34,580 लोग कोरोना से ठीक होकर घर लौट चुके हैं.  


बैकग्राउंड


गुरुवार को कोविड मामलों में बढ़ोतरी हुई है. गुरुवार को देश में संक्रमण के 94 हजार से अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ कुल मरीजों की संख्या 2 करोड़ 90 लाख से अधिक हो गई है. गुरुवार को देश में पहली बार रिकॉर्ड 6 हजार से अधिक मौत के मामले सामने आए थे. वहीं पिछले 24 घंटे में 91 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं.  इससे पहले मंगलवार को भारत में 63 दिन बाद कोविड-19 के 86,498 मामले दर्ज किए गए थे. नए मामलों के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर अब 2,90,89,069 हो गई है. इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोविड की वजह से 2219 मरीजों की मौत हुई है, जिन्हें मिलाकर अब तक मरने वालों का आंकड़ा 3,53,528 तक पहुंच गया है. फिलहाल भारत में मृत्यु दर 1.22 फीसदी है. 

महाराष्ट्र में भी हालात रहे सुधर
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में अब तक कोरोना से 11 लाख 67 हजार 952 एक्टिव केस हैं, जबकि 2 करोड़ 76 लाख 55 हजार 493 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 59 हजार 676 लोगों की मौत हो चुकी है. महाराष्‍ट्र में कोरोना से बड़ी राहत मिलती दिखाई पड़ रही है. महाराष्ट्र में बुधवार को कोविड-19 के 10,989 नए मामले आए तथा 261 मरीजों की मौत हो गई.