कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, त्योहार से पहले गृह मंत्रालय ने राज्यों को लिखी चिट्ठी

Covid-19 in India: भल्ला ने भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों पर कोरोना के नियमों का पालन कराने की खास हिदायत दी है. उन्होंने लिखा है, 'कोरोना के प्रोटोकॉल को सही तरीके से पालन करने के लिए 5 सूत्री रणनीति पर काम करने की जरूरत है.'

Covid-19 in India: भल्ला ने भीड़-भाड़ वाली सभी जगहों पर कोरोना के नियमों का पालन कराने की खास हिदायत दी है. उन्होंने लिखा है, 'कोरोना के प्रोटोकॉल को सही तरीके से पालन करने के लिए 5 सूत्री रणनीति पर काम करने की जरूरत है.'

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
COVID19

कोरोना के बढ़ते मामलों पर केंद्र अलर्ट, MHA ने राज्यों को लिखी चिट्ठी ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना के मामलों में गिरावट आने के बाद पिछले दो दिन से मामले लगातार बढ़ रहे हैं. तीसरी लहर की आशंका को लेकर केंद्र सरकार अलर्ट मोड में है. केरल में ईद के मौके पर दी गई छूट के बाद कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अगले महीने से शुरू हो रहे पर्व और त्योहार के सीज़न ने भी केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर नजर रखने के लिए कहा है. इस चिट्ठी में खास तौर पर ‘R’ फैक्टर पर खासा ध्यान रखने को कहा है. ‘R’ फैक्टर यानी रिप्रोडक्शन रेट. सरकार ने कहा है कि कोरोना की ‘R’ फैक्टर यानी वायरस के प्रजनन दर पर नियंत्रण रखा जाए.  

Advertisment

टेस्ट और ट्रैसिंग पर जोर देने को कहा
आने वाले त्योहारों को देखते हुए सरकार ने राज्यों को भीड़ भाड़ को देखते हुए उचित कदम उठाने को कहा है. राज्यों को लिखी चिट्ठी में कहा गया है कि ‘कोरोना के प्रोटोकॉल को सही तरीके से पालन करने के लिए 5 सूत्री रणनीति पर काम करने की जरूरत है. इसके तहत पांच चीज़ें आती हैं- टेस्ट, ट्रैक, इलाज, वैक्सीनेशन और कोरोना के नियमों का पालन. कुछ राज्यों में पॉजिटिविटी रेट ज्यादा है जबकि कुछ जगह ये बेहद कम है. लेकिन अब भी कड़ाई से सभी नियमों का पालन किया जाए. ढिलाई बरतने से हलात बिगड़ सकते हैं.’

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus corona festive season
      
Advertisment