logo-image

Corona Lockdown 3.0 Day 5: महाराष्‍ट्र में एक दिन में 37 की मौत और 1,089 केस

कोरोना वायरस(Coronavirus)का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार चली गई है. जबकि 18 सौ से ज्यादा लोगों की जिंदगी इस किलर वायरस ने ले ली है.

Updated on: 08 May 2020, 03:20 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस(Coronavirus)का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हजार के पार चली गई है. जबकि 18 सौ से ज्यादा लोगों की जिंदगी इस किलर वायरस ने ले ली है. महाराष्ट्र और दिल्ली में कोविद-19 पेशेंट की संख्या लगातार बढ़ रही है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ना जारी है.


कोरोना पर लाइव अपडेट्स में आपका स्वागत है. दिन भर कोरोना पर तमाम जानकारी के लिए यहां बने रहिए.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 37 लोगों की मौत हुई

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 37 लोगों की मौत हुई है और 1089 केस समाने आए हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 19063 हो गई है.

calenderIcon 21:58 (IST)
shareIcon

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 37 लोगों की मौत हुई

महाराष्‍ट्र में एक दिन में 37 लोगों की मौत हुई है और 1089 केस समाने आए हैं. इसके साथ ही राज्‍य में कुल संक्रमितों की संख्‍या 19063 हो गई है.

calenderIcon 21:15 (IST)
shareIcon

यूपी में कोरोना के 155 नए केस आए सामने

उत्तर प्रदेश में COVID19 के 155 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 3214 हो गई है, जिसमें 1387 डिस्चार्ज और 66 मौतें शामिल हैं. सक्रिय मामलों की संख्या 1761 है.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी इटली के पीएम से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte के साथ फोन पर बात की. उन्होंने COVID19 महामारी के कारण इटली में हुए जानमाल के नुकसान के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की.

calenderIcon 21:14 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी इटली के पीएम से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इटली के प्रधानमंत्री Giuseppe Conte के साथ फोन पर बात की. उन्होंने COVID19 महामारी के कारण इटली में हुए जानमाल के नुकसान के लिए अपनी संवेदना व्यक्त की.

calenderIcon 20:06 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी में 25 नए केस सामने आए, कुल मामले 808 हुए

मुंबई के धारावी में आज 25 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या 808 हो गई है, 26 की मौत हुई है.

calenderIcon 18:37 (IST)
shareIcon

15 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए

उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने बताया कि आज तक दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में 10 और कस्तूरबा अस्पताल में 5 स्वास्थ्य कर्मचारी COVID19 के लिए पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें क्वारंटाइम में भेजा गया है. सैनिटाइजेशन का भी ध्यान रखा गया है.

calenderIcon 18:36 (IST)
shareIcon

मध्य प्रदेश में अलग-अलग राज्यों से 1,25,000 मजदूर पहुंचे

मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह ने बताया कि अलग-अलग राज्यों से 1,25,000 मजदूर भाई बहनों को हम मध्य प्रदेश ला चुके हैं, अभी तक 11 ट्रेन आ चुकी है, 10 ट्रेन कल आने वाली हैं, 40 ट्रेन और तैयार हैं और जितनी ट्रेनों की आवश्यकता पड़ेगी हम उसकी व्यवस्था करेंगे. 

calenderIcon 18:35 (IST)
shareIcon

पंजाब में कोरोना के 87 नए केस

पंजाब सरकार ने बताया कि आज 87 नए केस सामने आए हैं. राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1731 पहुंच गई है. 



calenderIcon 17:58 (IST)
shareIcon

514 पारा मिलिट्री जवान कोरोना संक्रमित

514 पारा मिलिट्री जवान कोरोना संक्रमित हैं. 5 की मौत हो चुकी है. सिर्फ दिल्ली में 450 जवान कोरोना पॉजिटिव हैं.

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में 48 नए केस

कर्नाटक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आज 48 नए केस सामने आए हैं. पूरे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 753 पहुंच गई है



calenderIcon 17:13 (IST)
shareIcon

दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात 3 जवान कोरोना पॉजिटिव. 

calenderIcon 16:18 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 केस आए सामने, 1273 लोग हुए ठीक

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3390 नए केस सामने आए हैं. जबकि 1273 लोग ठीक हो चुके हैं. रिकवरी प्रतिशत बढ़कर 29.36 हो गया है. अभी तक 16,540 पेशेंट ठीक हो चुके हैं. जबकि 37,916 पेशेंट का इलाज चल रहा है. 



calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

बीएसएफ के 30 जवान कोरोना संक्रमित

सीमा सुरक्षा बल के मुताबिक  BSF के 30 और कर्मियों (दिल्ली से 6 और त्रिपुरा से 24) को COVID19 के लिए पॉजिटिव पाया गया है. इन सबका इलाज AIIMS, झज्जर और अगरतला में जी.बी. पंत अस्पताल में चल रहा है.

calenderIcon 15:26 (IST)
shareIcon

राजस्थान में कोरोना के 64 नए केस आए सामने

राजस्थान में कोरोना के 64 नए केस आए सामने. कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 3491 पहुंची. जिसमें 1475 एक्टिव केस हैं. जबकि मरने वालों की संख्या 100 हो गई है.



calenderIcon 15:21 (IST)
shareIcon

दिल्ली में 102 पुलिसक्रमी कोरोना संक्रमित, इलाज के बाद 20 हुए ठीक

दिल्ली के शाहदरा के डीसीपी ऑफिस का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव मिला है. दिल्ली पुलिस के अब तक 102 पुलिसकर्मी संक्रमित पाए जा चुके हैं, जिसमें 20 इलाज के बाद ठीक हो गए हैं, जबकि एक की मौत हो चुकी है.