जम्मू-कश्मीर (Jammu and kashmir) प्रशासन ने शराब पर अतिरिक्त खुदरा उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला किया है. प्रशासन ने 50 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगाने का फैसला किया है. शराब की बिक्री और लोगों की इसके लिए लग रही भीड़ को देखते हुए यह फैसला लिया गया है.
रविवार को यहां वित्तीय आयुक्त द्वारा जारी एक अधिसूचना के अनुसार, भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल), आयातित विदेशी शराब (आईएफएल), जम्मू-कश्मीर विशेष व्हिस्की, बीयर/आरटीडी और शराब पर अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 50 प्रतिशत अतिरिक्त उत्पाद शुल्क लगेगा.
दिल्ली में 10 दिन में 170 करोड़ रुपए के शराब बिके
लॉकडाउन के बावजूद कई राज्यों में शराब बिक्री करने का आदेश दिए जा चुके हैं. देश की राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में शराब की दुकाने खुल गई हैं. दिल्ली वासियों ने चार मई को शराबघर खुलने के बाद दस दिन के भीतर ही 170 करोड़ रुपये की शराब पी डाली.
इसे भी पढें: धूर्त पाकिस्तान कर रहा था 9/11 जैसे हमले की साजिश, पूर्व अफगान सुरक्षा प्रमुख ने खोला राज
70 करोड़ अतिरिक्त कमाई हुई
एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार को शराब की बिक्री पर विशेष कोरोना शुल्क लगाने से 70 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई हुई है. दिल्ली सरकार ने चार मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू होने के साथ ही 150 सरकारी शराब घरों को खोलने की अनुमति दे दी थी.
और पढ़ें:हिमाचल: ड्रैगन ने किया हवाई सीमा का उल्लंघन, चीनी हेलीकॉप्टरों ने की घुसपैठ की कोशिश
शराब के मुल्य पर 70 प्रतिशत का किया गया था इजाफा
इसके अगले दिन उसने शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य (एमआरपी) पर 70 फीसदी ''विशेष कोरोना शुल्क'' लगा दिया था. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, सरकार द्वारा ''ई-टोकन प्रणाली'' लागू करने के बाद शराब की बिक्री बढ़नी शुरू हो गई, जिसके तहत लोगों को दुकानों से शराब खरीदने के लिये तय समय दिया जाता है. नौ मई को शराब की सबसे अधिक 18.23 करोड़ रुपये की बिक्री हुई. 8 मई को लोगों ने 15.8 करोड़ रुपये की शराब खरीदी.
Source : News Nation Bureau