Corona Lockdown 3.0 Day 1: दिल्ली में कोरोना के 349 नए केस आए सामने

भारत में कोरोन 45 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों क संख्या 13 सौ से ज्यादा पहुंच गई है. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं.

भारत में कोरोन 45 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों क संख्या 13 सौ से ज्यादा पहुंच गई है. जबकि 10 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corona virus3

Corona Lockdown 3.0 Day( Photo Credit : demo photo)

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का तांडव जारी है. अबतक उसने लाखों लोगों को अपने चपेटे में ले रखा है. भारत में भी वो लगातार कोहराम मचा रखा है. आम क्या खास क्या हर कोई इस किलर वायरस के जद में आ रहा है. भारत में कोरोन 42 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं मरने वालों क संख्या 13 सौ से ज्यादा पहुंच गई है. जबकि 11 से हजार से ज्यादा लोग ठीक हो कर अपने घर जा चुके हैं.

Advertisment

कोरोना लाइव कॉपी में स्वागत है. यहां दिन भर कोरोना वायरस महामारी से जुड़े देश के हर ज़रूरी और बड़े अपडेट्स देंगे.

Source : News Nation Bureau

covid-19 coronavirus lockdown Coronavirus Pandemic Corona Lockdown 3.0
Advertisment