/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/28/covid-19-14.jpg)
Corona Virus( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)
देश में महामारी कोरोना वायरस का कहर जारी है. देश में अभी 2 लाख के ऊपर-नीचे कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं तो मौतों का आंकड़ा चिंता का सबब बन हुआ है. दूसरी लहर में कोरोना से बड़ी संख्या में मौतें हो रही हैं. कोरोना के मामले घटने से राहत यह है कि स्वास्थ्य व्यवस्थाएं धीरे धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं तो जरूरी चिकित्सा उपकरणों की किल्लत कम हो गई है. इसके साथ अब देश में अनलॉक का दौर भी जारी है.भारत में एक दिन में कोविड-19 के 2,11,298 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,73,69,093 हो गई. वहीं, देश में संक्रमण के बाद लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत दर्ज की गई.
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में संक्रमण से 3,847 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,15,235 हो गई.
-
May 28, 2021 14:47 IST
डॉ. रेड्डीज लैब ने DRDO की 2DG एंटी-कोविड-19 दवा के प्रति पाउच की कीमत 990 रुपये रखी है. सरकारी अस्पतालों, केंद्र और राज्य सरकार को दवा रियायती कीमत पर उपलब्ध कराई जाएगी: सरकारी अधिकारी #COVID19
-
May 28, 2021 14:45 IST
भारत का वैक्सीनेशन 2021 में ही दिसंबर के पहले पूरा होगा। राहुल जी अगर वैक्सीन की चिंता करते तो अपने कांग्रेस शासित राज्यों पर ध्यान दो, वहां वैक्सीनेशन में गड़बड़ हो रही है। उनको 1 मई से 18-45 वर्ष के लोगों के लिए जो कोटा दिया गया है, वो तो ले नहीं रहे हैं: प्रकाश जावड़ेकर, BJP
-
May 28, 2021 14:45 IST
राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 22.46 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 1.84 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय
-
May 28, 2021 13:53 IST
हरियाणा मं कोरोना संक्रमण को देखते हुए 15 जून तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है. इस आदेश के मुताबिक, प्रदेश में शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए रोस्टर के तहत स्कूल खुलेंगे . वहीं 1 जून से 50 फीसदी शिक्षक और स्कूल स्टाफ रोस्टर से स्कूल में मौजूद रहेंगे.
प्रदेश के सभी स्कूलों में 15 जून तक बढाई गई बच्चों की छुट्टियां
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया गया फैसला
शिक्षक और स्कूल स्टाफ के लिए रोस्टर के तहत खुलेंगे स्कूल
1 जून से 50 फीसदी शिक्षक और स्कूल स्टाफ रोस्टर से स्कूल में रहेंगे मौजूद
शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी pic.twitter.com/nMxEfRRM5I
— DPR Haryana (@DiprHaryana) May 28, 2021
-
May 28, 2021 10:41 IST
देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 29,19,699 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 20,57,20,660 हुआ.
-
May 28, 2021 10:41 IST
भारत में कोरोना के 1,86,364 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,75,55,457 हुई. 3,660 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,18,895 हो गई है. 2,59,459 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,48,93,410 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 23,43,152 है.
-
May 28, 2021 08:42 IST
मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 239 नए मामले आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 11,382 है जिसमें 2,861 सक्रिय मामले, 8,487 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 34 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार
-
May 28, 2021 08:41 IST
मुंबई में वैक्सीन की कमी जारी है. आज भी 18+ वालों का नहीं वैक्सीन नहीं लगेगी. मुंबई में आज सिर्फ 45 + वालों को दिया वैक्सीन लगाया जाएगा.
-
May 28, 2021 06:47 IST
हरियाणा के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान मंत्री अनिल विज ने राज्य के सभी सरकारी मेडिकल कॉलेजों में ब्लैक फंगस के लिए बेड की संख्या 20 से बढ़ाकर 75 करने के निर्देश दिए हैं.
-
May 28, 2021 06:47 IST
हमारा माइक्रोलॉजी विभाग सीवर के पानी की सैंपल्स लेता रहता है. इनमें से एक सैंपल में कोरोना वायरस के अंश मिले हैं. पॉजिटिविटी पाई गई है. जो पानी में पाया गया है ये मृत वायरस है, इससे संक्रमण नहीं होता: डॉक्टर आर.के. धीमान, डायरेक्टर संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट लखनऊ
-
May 28, 2021 06:46 IST
गोवा ने आज 1,504 नए कोविड मामले, 39 मौतें और 1,557 रिकवरी दर्ज़ की गई.
सक्रिय मामले: 15,699
कुल मामले: 1,52,401 -
May 28, 2021 06:45 IST
रूस की स्पुतनिक वी कोविड वैक्सीन का निर्माण जल्द ही भारत में शुरू होगा, क्योंकि देश ने भारतीय कंपनियों के लिए प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के काम को पूरा कर लिया है. कोविड (एनईजीवीएसी) के लिए वैक्सीन प्रबंधन पर राष्ट्रीय विशेषज्ञ समूह के अध्यक्ष डॉ. विनोद पॉल ने गुरुवार को यह जानकारी दी.