Advertisment

Coronavirus Live Updates: राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 27.90 करोड़ से ज्यादा डोज दिया गया- मंत्रालय

देश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. हर दिन अब कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है. भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,208 नए मामले दर्ज किए गए और 2,330 लोगों की मौत हो गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

Advertisment

देश में कोरोना की रफ्तार थमने लगी है. हर दिन अब कोरोना मामलों में गिरावट देखने को मिल रहा है. भारत में गुरुवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 67,208 नए मामले दर्ज किए गए और 2,330 लोगों की मौत हो गई. यह लगातार 10वां दिन है जब भारत में एक लाख से कम कोविड मामले सामने आए हैं. 15 जून को, भारत में 60,461 मामले दर्ज किए गए, जो 29 मार्च के बाद सबसे कम हैं. भारत में कोविड-19 मामलों की कुल संख्या अब 2,97,00,313 हो गई है. सक्रिय मामले 10 लाख से नीचे आ गए हैं. देश में वर्तमान में 8,26,740 सक्रिय मामले हैं और अब तक 3,81,903 मौतें हुई हैं.

  • Jun 18, 2021 14:32 IST

    पिछले कई हफ़्तों से बहुत स्थानों पर अलग-अलग प्रकार का लॉकडाउन चल रहा था और अब वो अनलॉक की प्रक्रिया में बदल रहा है. इस अनलॉकिंग में पहली वेव के बाद हमने जो ढील दी, वो गलती हमसे कहीं फिर ना हो जाए: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री #COVID19



  • Jun 18, 2021 14:31 IST

    कोरोना की वजह से सभी को आर्थिक तौर पर बहुत नुकसान हुआ है. जब तक कोरोना का संकट खत्म नहीं होगा तब तक प्रॉपर्टी टैक्स बढ़ाना उचित नहीं है और ये नहीं बढ़ेगा: किशोरी पेडनेकर, मुंबई मेयर



  • Jun 18, 2021 14:31 IST

    राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की 27.90 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध कराई गई है. राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी वैक्सीन की 2.58 करोड़ से ज़्यादा डोज़ उपलब्ध है: स्वास्थ्य मंत्रालय



  • Jun 18, 2021 13:00 IST

    गोरखपुर में ऐसे 6 बच्चे हैं जिनके माता-पिता दोनों नहीं हैं, मैंने आज उन बच्चों और उनके कानूनी अभिभावकों से भेंट की. 174 बच्चों ने अपने परिवार के कमाऊ अभिभावक को खोया है, इन सबके लिए केंद्र और राज्य सरकार ने योजना लागू की है: गोरखपुर में योगी आदित्यनाथ



  • Jun 18, 2021 12:59 IST

    राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना में जिन बच्चों के माता-पिता की मौत हुई है, उन्हें 18 वर्ष तक 4,000 रुपये हर महीने उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है. उनकी पढ़ाई-लिखाई के लिए भी सरकार ने योजना बनाई है: योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री



  • Jun 18, 2021 12:57 IST

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया. इस शुभारंभ के साथ 26 राज्यों के 111 प्रशिक्षण केन्द्रों में इस कार्यक्रम की शुरूआत हो गई.



  • Jun 18, 2021 12:57 IST

    इस अभियान से कोविड से लड़ रही हमारी हेल्थ सेक्टर की फ्रंटलाइन फोर्स को नई ऊर्जा भी मिलेगी और हमारे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी बनेंगे: प्रधानमंत्री मोदी



  • Jun 18, 2021 12:56 IST

    ये वायरस हमारे बीच अभी भी है और इसके मयूटेट होने की संभावना भी बनी हुई है, इसलिए हर इलाज और सावधानी के साथ आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए हमें देश की तैयारियों को बढ़ाना होगा. इसी लक्ष्य के साथ देश में एक लाख फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर तैयार करने का महाअभियान शुरू हो रहा है: पीएम मोदी



  • Jun 18, 2021 12:21 IST

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुवाहाटी में डीआरडीओ के कोविड केयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे.



  • Jun 18, 2021 09:33 IST

    भारत में 73 दिनों बाद कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 8 लाख से कम हुए. दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.24% है: स्वास्थ्य मंत्रालय 



  • Jun 18, 2021 09:33 IST

    देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 32,59,003 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 26,89,60,399 हुआ.



  • Jun 18, 2021 09:32 IST

    भारत में #COVID19 के 62,480 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,97,62,793 हुई. 1,587 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,83,490 हो गई है. 88,977 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,85,80,647 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 7,98,656 है.



  • Jun 18, 2021 08:28 IST

    रॉयटर्स के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4 मिलियन यानि 40 लाख के पार पहुंच गया है.



  • Jun 18, 2021 08:11 IST

    राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बीच लोग ओखला सब्ज़ी मंडी में कोरोना नियमों का उल्लंघन करते दिखे.



  • Jun 18, 2021 07:37 IST

    मिज़ोरम में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 302 नए मामले सामने आए. पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब 16,437 है जिसमें 3,732 सक्रिय मामले, 12,630 डिस्चार्ज हो चुके मामले और 75 मौतें शामिल हैं: सूचना और जनसंपर्क विभाग, मिज़ोरम सरकार 



  • Jun 18, 2021 07:05 IST

    मुंबई में पिछले 24 घंटों में 666 नए कोरोना मामले, 741 रिकवरी और 20 मौतें दर्ज़ की गई; सक्रिय मामले 14,807 हैं.



  • Jun 18, 2021 07:04 IST

    महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में  कोरोना के 9,830 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5,890 लोग डिस्चार्ज हुए और 236 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई.



  • Jun 18, 2021 07:04 IST

    हरियाणा में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 232 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 546 लोग डिस्चार्ज हुए और 38 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई. हरियाणा में अब कोरोना के कुल 7,66,838 मामले हो गए हैं, जिसमें  3,227 सक्रिय है.



  • Jun 18, 2021 07:02 IST

    भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के अनुसार, कोविड-19 के लिए 16 जून तक 38,52,38,220 नमूनों का परीक्षण किया गया है. इनमें से बुधवार को 19,31,249 नमूनों की जांच की गई.



black-fungus covid-19 कोरोना-की-दूसरी-लहर ब्लैक-फंगस corona-second-wave कोविड-19 कोरोनावायरस coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment