Coronavirus Updates (Photo Credit: (सांकेतिक चित्र))
नई दिल्ली:
पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने कोहराम मचा रखा हुआ है. अब तक इसकी चपेट में डेढ़ लाख से ज्यादा लोग आ चुके हैं. वहीं भारत में भी कोरोना के मरीजों की संख्या 139 हो गई है, जिसमें 3 लोगों की मौत हो चुकी है. हालांकि भारत सरकार ने इस खतरनाक संक्रमण वायरस से लड़ने की पूरी तैयार कर ली है. लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने के अलावा कई जरूरी कदम भी उठा रही है. इसके अलावा रेलने ने भी इस दिशा में बचाव के लिए कदम उठाते हुए मध्य रेलवे ने मंगलवार को मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस सहित 23 लंबी दूरी की ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है, इसमें ज्यादातर ट्रेनें पुणे सेक्टर की हैं.
कोरोना वायरस को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी देश को संबोधित करेंगे.
प्रयागराज में मिला कोरोना का पहला संदिग्ध मरीज, पिछले महीने ही इटली से लौटा है संदिग्ध मरीज
राजस्थान Coronirus के मद्देनजर अजमेर शरीफ दरगाह पर श्रद्धालुओं और सैनिटाइजेशन की थर्मल स्क्रीनिंग
Rajasthan: Thermal screening of devotees and sanitization being done at Ajmer Sharif Dargah, in view of #Coronavirus. pic.twitter.com/Pc9u6RXh5X
— ANI (@ANI) March 18, 2020
COVID19 के लिए चेन्नई ने दूसरा सकारात्मक मामला रोगी दिल्ली से आया है और आइसोलेशन में है अब वो स्थिर है और विशेषज्ञो की टीम के निरीक्षण में हैं: तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री सी. विजयभास्कर
Chennai reports second positive case for #COVID19. The patient hails from Delhi, is in isolation & stable. He is under the observation of expert team: Tamil Nadu Health Minister C. Vijayabaskar pic.twitter.com/Qi1mdJmYrs
— ANI (@ANI) March 18, 2020
गोवा में कोरोना का पहला मामला, दुबई से लौटे एक नेता पॉजीटिव पाए गए
TMC MP मिमी चक्रवर्ती बुधवार को लंदन से लौटीं हैं जिसके बाद उन्हें अब 14 दिनों तक आइसोलेशन होम में रखा जाएगा.
As per govt guidelines, Mimi Chakraborty will be home quarantined for 14 days as she returned from London today: Anirban Bhattacharya, Press Secretary of Trinamool Congress (TMC) MP Mimi Chakraborty pic.twitter.com/MUyxza68Bd
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कोरोना वायरस को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीट, कहा- चीनी वायरस को लेकर आज करूंगा अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस
I will be having a news conference today to discuss very important news from the FDA concerning the Chinese Virus!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) March 18, 2020
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने धार्मिक संगठनों से अपील की है कि coronavirus संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभाओं में 50 से कम लोग ही एकत्र हों ताकि हम सरकार की जांच में सहयोग कर सकें
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh has appealed to religious organisations to keep gatherings to less than 50 people in support of the government’s efforts to check the spread of #coronavirus. (File photo) pic.twitter.com/RrbYwzup9n
— ANI (@ANI) March 18, 2020
भारतीय सेना ने COVID19 के संबंध में कहा है कि अगले आदेश आने तक सभी वॉरगेम्स और कॉन्फ्रेंस को स्थगित कर दिया गया है. मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए सभी प्रशिक्षण गतिविधियों को स्थगित या रद्द कर दिया जाना चाहिए
Indian Army has issued advisory to all commands regarding #COVID19. All wargames and conferences are hereby postponed till further orders. All training activities to be postponed or cancelled, in view of the current circumstances. pic.twitter.com/vialIJpisZ
— ANI (@ANI) March 18, 2020
हरियाणा की महिला और बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने कहा कि 31 मार्च तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र बंद रहेंगे, क्योंकि राज्य में कोरोनोवायरस को रोकने के लिए भीड़ वाली जगहों को बंद करना ही एक निवारक उपाय है
Haryana Woman and Child Development Minister Kamlesh Dhanda: All anganwadi centers will remain closed till March 31 as a preventive measure to contain #coronavirus in the state. (File photo) pic.twitter.com/e2ADH9n7ou
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कोरोना वायरस को लेकर पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने राज्य में सभी भीड़ वाली जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया है इनमें शराब की दुकानें, बार, शॉपिंग मॉल और थिएटर शामिल हैं.
Puducherry Chief Minister V.Narayanasamy: All liquor bars in the state will remain closed from tomorrow. Tourist spots, shopping malls and theaters have been closed from today. #Coronavirus pic.twitter.com/GwWIGiwa2n
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते UP CM योगी आदित्यनाथ ने दिहाड़ी मजदूर भाई-बहनों को परिवार के भरण-पोषण में समस्या न हो, इस हेतु प्रदेश सरकार ने एक तय धनराशि मजदूर भाई-बहनों के बैंक खाते में प्रदान करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी.
कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव के चलते दिहाड़ी मजदूर भाई-बहनों को परिवार के भरण-पोषण में समस्या न हो, इस हेतु प्रदेश सरकार ने एक तय धनराशि मजदूर भाई-बहनों के बैंक खाते में प्रदान करने का निर्णय लिया है।
इस संबंध में वित्तमंत्री की अध्यक्षता में गठित समिति 3 दिन में रिपोर्ट सौंपेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 17, 2020
मुंबई से सूरत जा रहे गरीब रथ के चार यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया. ये सभी जर्मनी से आये थे और हाथ पर होम क्वारंटाइन के लगे स्टंप से हुई पहचान
Chief Public Relation Officer, Western Railway: 4 persons suspected to have #COVID19 who had flown down from Germany&were heading to Surat, were deboarded from Garib Rath train in Palghar today. They had 'home quarantine stamp' on their hands, still they were defying the protocol pic.twitter.com/o24vk9LtQK
— ANI (@ANI) March 18, 2020
कोरोनावायरस के चलते 31 मार्च तक वृंदावन के इस्कॉन टेंपल को बंद किया गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी ने बताया कि रोश डायग्नोस्टिक्स नाम की एक निजी कंपनी को COVID19 परीक्षणों के लिए खाद्य और औषधि प्रशासन (FDA) की आपातकालीन स्वीकृति मिली, कल भारतीय नियामकों द्वारा। उन्हें COVID19 डायग्नोस्टिक टेस्ट कराने का लाइसेंस मिला है
Health Ministry's top officials: Roche Diagnostics, a private company got Food and Drug Administration (FDA) emergency approval for #COVID19 tests, yesterday by Indian regulators. They have received license to conduct COVID19 Diagnostic test. pic.twitter.com/x2j9bbzY3W
— ANI (@ANI) March 18, 2020
शाहीन बाग में बच्चों और नवजातों को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग को कोरोना वायरस के संबंध में कल एक शिकायत दर्ज करवाई गई है
National Commission for Protection of Child Rights (NCPCR): The Commission received a complaint yesterday, regarding assembly of people including children and infants in Shaheen Bagh protests amidst the spread of #COVID19. pic.twitter.com/M0UIfZmhNj
— ANI (@ANI) March 18, 2020
सीबीएसई बोर्ड ने कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए बची हुई परीक्षाओं के लिए दिशानिर्देश जारी करते हुए कहा है, कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र अधीक्षक को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उम्मीदवारों को एक दूसरे से एक मीटर की दूरी पर बैठाया जाए और खांसी / छींकने वाले उम्मीदवारों को मास्क प्रदान किए जाए
CBSE issues guidelines for the rest of the board examinations, says each center superintendent should ensure that candidates are seated at a distance of one meter from each other and masks are provided to candidates who cough/sneeze. #Coronavirus pic.twitter.com/pj2jiqwYaf
— ANI (@ANI) March 18, 2020
सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि coronavirus के कारण स्वास्थ्य संबंधी खतरों को देखते हुए कल केवल चार अदालतों का आयोजन करने का निर्णय लिया जाएगा.
Senior Supreme Court official to ANI: The top court today decided to hold only four courts tomorrow in view of health hazards due to #coronavirus. pic.twitter.com/9uJbtH2sio
— ANI (@ANI) March 18, 2020
तेलंगाना स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, राज्य में आज कोरोना वायरस के छठे मामले की पुष्टि हुई. मरीज ने यूनाइटेड किंगडम की यात्रा की थी, उसे सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में विदेश मंत्रालय ने बताया कि विदेश में 276 भारतीय कोरोना वायरस संक्रमित हैं, इनमें ईरान में 255, यूएई में 12, इटली में 5 और हांगकांग, कुवैत, रवांडा और श्रीलंका में 1-1 मामले हैं.
दिल्ली में बीते 3 महीने से दिल्ली के शाहीन बाग में CAA, NRC और NPR के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में लोगों की भीड़ कम हो रही है. प्रदर्शन स्थल पर कोरोना वायरस से बचाव के लिए पोस्टर भी लगे दिखे.
सूचना और जनसंपर्क विभाग, जम्मू और कश्मीर सरकार के मुताबिक, माता वैष्णो देवी यात्रा आज से बंद कर दी गई है. जम्मू-कश्मीर से आने और जाने वाली सभी अंतर्राज्यीय बसों को चलाने पर आज से प्रतिबंध है.
गौतम बुद्ध नगर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि इंडोनेशिया से यात्रा कर लौटे एक व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है. गौतम बुद्ध नगर में कोरोना वायरस का यह चौथा पॉजिटिव मामला है.
कोरोना वायरस को देखते हुए भारतीय सेना ने 20 मार्च से शुरू होने वाले सभी सेवा चयन बोर्ड(SSB) के बैचों को अगले आदेश तक के लिए टाल दिया.
कल हमें 34 सैंपल के नतीजे मिले, इसमें से 2 मामले पॉजिटिव हैं. जो नए मामले आए हैं ये जो पहले पॉजिटिव मामले आए थे उन्हीं के रिश्तेदार हैं. उनको पहले ही क्वारंटाइन करके रखा था. उनको आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है: कमिश्नर सेक्रेटरी लद्दाख रिगजिन सम्पेल
कोरोना वायरस पर चर्चा की मांग को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस(TMC) ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया.
कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए एहतियातन उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति एम.वेंकैया नायडू की उनके ऑफिस में दाखिल होने से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि हालांकि व्यापार के नए आंकड़े और घरेलू आउटपुट के इंडिकेटर्स अर्थव्यवस्था पर किसी भी गलत प्रभाव को नहीं दिखा रहे हैं. #COVID19 की वजह से वैश्विक तेल की कीमतों में गिरावट भारत की अर्थव्यवस्था के लिए पॉजिटिव साबित हो सकती है.
भारतीय अर्थव्यवस्था पर कोरोना वायरस के प्रभावों पर नजर रखने पर राज्यसभा में केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि चीन के घटते व्यापार के साथ भारत की अर्थव्यवस्था भी इसकी चपेट में है और वैश्विक विकास में मंदी का इस पर ज्यादा प्रभाव पड़ेगा.
कर्नाटक के कलाबुरागी सिटी कॉर्पोरेशन कोरोना वायरस से एहतियात के तौर पर बसों की सेनिटाइजेशन करवा रही है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय: भारत में #COVID19 मामलों की कुल संख्या 147 हो गई है - जिसमें 122 भारतीय और 25 विदेशी नागरिक हैं. (18.03.2020 को सुबह 09:00 बजे)
Ministry of Health and Family Welfare: Total number of confirmed #COVID19 cases in India rises to 147 - comprising 122 Indian nationals and 25 foreign nationals (as on 18.03.2020 at 09:00 AM) pic.twitter.com/Lzw64idp5F
— ANI (@ANI) March 18, 2020
बीजेपी सांसद सुरेश प्रभु 10 मार्च 2020 को दूसरी शेरपा की बैठक में भाग लेने के लिए सऊदी अरब की यात्रा पर गए थे. वहां से वापस आने के बाद एहतियातन अगले 14दिनों के लिए उन्होंने खुद को अपने घर में आइसोलेट कर लिया है. उनका कोरोना वायरस टेस्ट का नतीजा नेगेटिव आया है.
BJP MP Suresh Prabhu has kept himself under isolation at his residence for the next 14 days, as a precautionary measure even after testing negative, following his return from a recent visit to Saudi Arabia to attend Second Sherpas' Meeting on 10th March 2020. (file pic) #COVID19 pic.twitter.com/jz4YYX6ecf
— ANI (@ANI) March 18, 2020
महाराष्ट्र, पुणे जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने बताया कि पुणे में एक और व्यक्ति में पॉजिटिव कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. व्यक्ति फ्रांस और नीदरलैंड से यात्रा कर के आया था. पुणे में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या18 और महाराष्ट्र में 42 पहुंच गई है.