/newsnation/media/post_attachments/images/2021/07/04/untitled-60.jpg)
3 जुलाई तक देश में करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट: ICMR( Photo Credit : ANI)
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है, हालांकि अब कोविड मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है बावजूद इसके सरकारी तंत्र तीसरी लहर को रोकने में जी जान से जुटा है. यही वजह है कि देश में युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम कम चल रहा है. इस क्रम में दमन और दिउ में कर लिया गया 100% टीकाकरण का काम संपन्न हो चुका है. केंद्र शासित प्रदेश में सभी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 738 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं और वहीं इस दौरान 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी.
Corona Virus Live Updates:-
- कुल मामले: 3,05,45,433
- कुल रिकवरी: 2,96,58,078
- सक्रिय मामले: 4,85,350
- मरने वालों की संख्या: 4,02,005
- कुल टीकाकरण: 35,12,21,306
India reports 43,071 new #COVID19 cases, 52,299 recoveries, and 955 deaths in the last 24 hours, as per the Union Health Ministry.
Total cases: 3,05,45,433
Total recoveries: 2,96,58,078
Active cases: 4,85,350
Death toll: 4,02,005Total Vaccination: 35,12,21,306 pic.twitter.com/ZcXWlo8Zzh
— ANI (@ANI) July 4, 2021
3 जुलाई तक देश में करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट: ICMR
9.25 AM भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 3 जुलाई 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 41,82,54,953 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल यानी शनिवार को 18,38,490 नमूनों का परीक्षण किया गया.
41,82,54,953 samples tested for #COVID19 up to 3rd July 2021. Of these, 18,38,490 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/cm0OcdN4Iw
— ANI (@ANI) July 4, 2021
मिजोरम में 243 नए मामले
8.28 AM मिजोरम ने शनिवार को कोरोना वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,246 हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हुई. राज्य में सक्रिय मामले 3,897 हैं.
COVID19 | Mizoram reported 243 new positive cases on Saturday, taking the total cases to 21,246 in the State; death toll at 95. Active cases at 3,897. pic.twitter.com/5Ru17bZK6x
— ANI (@ANI) July 4, 2021
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1.6 लाख से अधिक टीके लगे
6.055 AM: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1.6 लाख से अधिक COVID टीके लगाए गए. जिसके बाद दिल्ली में केवल कोरोना वैक्सीन का केवल 2 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है.
Delhi: Over 1.6 lakh COVID vaccines administered in last 24 hrs, left with stock for 2 days
Read @ANI Story | https://t.co/eX3vj6JAvepic.twitter.com/wNHI0xH3o8
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2021