Coronavirus Live Updates: फिर बढ़ा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में 955 मरीजों की गई जान

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 738 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं और वहीं इस दौरान 44,111 नए मामले सामने आए हैं

भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 738 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं और वहीं इस दौरान 44,111 नए मामले सामने आए हैं

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Untitled

3 जुलाई तक देश में करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट: ICMR( Photo Credit : ANI)

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा चुकी है, हालांकि अब कोविड मामलों में गिरावट देखने को मिल रही है बावजूद इसके सरकारी तंत्र तीसरी लहर को रोकने में जी जान से जुटा है. यही वजह है कि देश में युद्ध स्तर पर कोरोना वैक्सीनेशन का काम कम चल रहा है. इस क्रम में दमन और दिउ में कर लिया गया 100% टीकाकरण का काम संपन्न हो चुका है. केंद्र शासित प्रदेश में सभी को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वहीं, भारत में शनिवार को पिछले 24 घंटे में कोरोना से 738 लोगों की मौत दर्ज की गई, जो 8 अप्रैल के बाद सबसे कम हैं और वहीं इस दौरान 44,111 नए मामले सामने आए हैं. इसकी जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को दी.

Advertisment

देखें : न्यूज नेशन LIVE TV

Corona Virus Live Updates:-

फिर बढ़ा कोरोना का खौफ, 24 घंटे में 955 मरीजों की गई जान
 
10.38 AM कोरोना वायरस से होने वाली मौतों का आंकड़ा अचानक बढ़ गया है. पिछले 24 घंटे में 955 कोरोना मरीजों की जान चली गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 43,071 नए मामले सामने आए. इनमें से 52,299 ठीक हुए और 955 लोगों की मौत हुई है.
  • कुल मामले: 3,05,45,433
  • कुल रिकवरी: 2,96,58,078
  • सक्रिय मामले: 4,85,350
  • मरने वालों की संख्या: 4,02,005
  • कुल टीकाकरण: 35,12,21,306

3 जुलाई तक देश में करीब 42 करोड़ कोरोना टेस्ट: ICMR

9.25 AM भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने बताया कि 3 जुलाई 2021 तक कोरोना वायरस के लिए 41,82,54,953 नमूनों का परीक्षण किया गया. इनमें से कल यानी शनिवार को 18,38,490 नमूनों का परीक्षण किया गया.

मिजोरम में 243 नए मामले

8.28 AM मिजोरम ने शनिवार को कोरोना वायरस के 243 नए मामले दर्ज किए, जिससे राज्य में कुल मामलों की संख्या 21,246 हो गई. इसके साथ ही कोरोना से मरने वालों की संख्या 95 हुई. राज्य में सक्रिय मामले 3,897 हैं.

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर 1.6 लाख से अधिक टीके लगे

6.055 AM: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 1.6 लाख से अधिक COVID टीके लगाए गए. जिसके बाद दिल्ली में केवल कोरोना वैक्सीन का केवल 2 दिनों का स्टॉक बचा हुआ है.

covid-vaccination coronavirus-live-updates
      
Advertisment