/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/15/wine-shop-67.jpg)
अमस में 13 अप्रैल से खुलेगी शराब की दुकानें( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
कोरोना वायरस (coronavirus) से मची तबाही के बीच असम सरकार ने शराब की रिटेल दुकानों को खोलने का फैसला किया है. असम सरकार ने 13 अप्रैल से शराब की रिटेल दुकानें खोलने की अनुमति दी है. हालांकि इसके साथ ही कुछ शर्त भी रखा है.
असम (Assam) सरकार ने 13 अप्रैल से शराब की रिटेल दुकानें खोलने की अनुमति दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि सभी शराब की दुकानें अनुमति प्राप्त दिनों में सुबह 10 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुली रहेंगी. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का का पालन करना होगा. इसके साथ ही बॉटलिंग प्लांट सीमित घंटों के लिए खुलेंगे.
असम सरकार ने 13 अप्रैल से शराब की रिटेल दुकानें खोलने की अनुमति दी है। अधिसूचना में कहा गया है कि सभी शराब की दुकानें अनुमति प्राप्त दिनों में 10am से 5:00pm खुली रहेंगी और सोशल डिस्टेंशिंग का पालन करेंगी। pic.twitter.com/CPFqCgXt1T
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 12, 2020
एलपीजी की मांग में 70 प्रतिशत बढ़ेगी
वहीं, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अगले तीन महीनों में लाभार्थियों को नि:शुल्क तीन सिलेंडर देने की सरकार की योजना की घोषणा के बाद इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एलपीजी की मांग में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन ने रविवार को कहा कि अतिरिक्त उत्पादन बढ़ाने के लिए अब दो मुख्य संयंत्रों में रात में भी काम होगा. नि:शुल्क रसोई गैस सिलेंडर मुहैया कराना कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन के आर्थिक प्रभाव से निपटने के लिए वित्त मंत्री द्वारा घोषित पैकेज का हिस्सा था.
इसे भी पढ़ें:मोदी सरकार ने कोरोना से निपटने में योग और ध्यान के असर का अध्ययन करने के प्रस्ताव मांगे
तीन पाली में होगा काम
आईओसी के मुख्य महाप्रबंधक (इंडियनऑयल-एओडी) जी रमेश ने कहा, 'उत्तरी गुवाहाटी और सिलचर में रात 10 बजे से सुबह छह बजे तक तीसरी पाली रसोई गैस सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाने के लिए शुरू की गई है.' इससे पहले इन प्लांटों में सुबह छह से दोपहर दो बजे, और दोपहर दो बजे से रात 10 बजे तक दो पालियों में काम होता था.
(इनपुट भाषा)
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us