क्या भारत में आने वाली है Corona की चौथी लहर? नया वैरिएंट बढ़ा रहा खतरा

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) एक ​बार अपना सिर उठा रहा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर ( Fourth wave of corona in india ) आ सकती है.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus ( Photo Credit : file pic)

भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तबाही मचा चुका कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) एक ​बार अपना सिर उठा रहा है. वैज्ञानिकों ने चेतावनी जारी की है कि भारत में कोरोना की चौथी लहर ( Fourth wave of corona in india ) आ सकती है. दरअसल, देश में कोरोना के केस ( Corona Case ) तेजी के साथ घट रहे थे, लेकिन बाहरी देशों में मिलने वाले कोरोना के नए स्ट्रेन XE ने डॉक्टरों और वैज्ञानिकों को चिंता में डाल दिया है. विश्व स्वास्थ्य संगठन यानी WHO ने भी इसकी पुष्टि कर दी है. WHO ने कहा है कि  कोरोना वायरस का नया वैरिएंट XE ओमिक्रॉन के सब वैरिएंट BA.2 से लगभग 10 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक हो सकता है. 

Advertisment

देश में कोरोना की चौथी की लहर आने की संभावना

आपको बता दें कि कोरोना केसों हो रही लगातार गिरावट को देखते हुए भारत में भले ही पाबंदियों को हटा लिया गया है, लेकिन बावजूद इसके कोविड गाइडलाइन को मानने की सलाह दी गई है. कुछ विशेषज्ञों का तो यहां तक कहना है कि अगर कोरोना का नया वैरिएंट फैला तो यह भारत में चौथी लहर (COVID-19 4th wave) देखने को मिल सकती है. हालांकि कुछ वैज्ञानिकों ने देश में कोरोना की चौथी की लहर आने की संभावना बेहद कम जताई है. इसका सबसे बड़ा भारत में बड़े स्तर पर हुए कोरोना वैक्सीनेशन को बताया गया है. देश में लगभग सभी नागरिकों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है. 

भारत में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट के मामले दर्ज

आपको बात दें कि भारत में कोरोना वायरस के कई वैरिएंट के मामले दर्ज किए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि नया वैरिएंट देश में फिर से खतरा बढ़ा सकता है. इसकी मुख्य वजह भारत से विदेशों की फ्लाइट का चालू होना भी माना जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगर कोई यात्री कोरोना के नए वैरिएंट से संक्रमित हो और भारत आने पर उसकी शुरुआत रिपोर्ट नेगेटिव आए, लेकिन बाद में वह पॉजिटिव पाया जा सकता है.

Source : News Nation Bureau

Omicron variant New guidelines XE variant Omiron variant WHO Omicron Varia Coronavirus in India Omicron Variant News Omicron Variant Karnataka News new covid variant xe Fourth wave of Corona Fourth wave of corona in india xe variants WHO corona xe variant
      
Advertisment