Advertisment

Coronavirus Impact: चीन की नहीं इस बार देशी पिचकारी से खेलेंगे होली

Coronavirus Impact: चीन से आने वाले पिचकारी सहित तमाम आइटम कोरोना वायरस के कारण नही पहुंच पाए, जिसकी वजह से आमजन की होली महंगी होने की संभावना है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
holi Coronavirus

Coronavirus Impact( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus Impact: कोरोना वायरस (Coronavirus) धीरे-धीरे चीन (China) से दुनियाभर में अपने पैर पसार रहा है. मौत का यह वायरस आमजन के स्वास्थ्य के लिहाज से उन देशों के लिए तो घातक है ही जहां वायरस का असर देखने को मिल रहा है. साथ ही अर्थव्यवस्था पर भी कोरोना वायरस प्रहार कर रहा है. अब तो एक कदम आगे बढ़ते हुए कोरोना वायरस हमारे पर्व और त्यौहार पर भी असर डाल रहा है. होली (Holi 2020) भी कोरोना वायरस के प्रभाव से अछूती नही है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस से टूरिज्म इंडस्ट्री को करोड़ों को नुकसान, दवाइयां हो सकती हैं महंगी

चीन से नहीं आ पाए होली के प्रोडक्ट

एक ओर जहां होली के आइटम पर कीमतों के असर दिख रहा है. चीन से आने वाले पिचकारी सहित तमाम आइटम कोरोना वायरस के कारण नही पहुंच पाए. दूसरी ओर होली पर आने वाले विदेशों पर्यटकों पर भी असर देखने को मिल रहा है, जिसकी वजह से आमजन की होली महंगी होने की संभावना है. वायरस की वजह से व्यापारियों को भी काफी घाटा हो रहा है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी, सस्ता हो जाएगा होम और ऑटो लोन, इस बैंक ने उठाया बड़ा कदम

कोरोना वायरस का असर इस बार होली के बाजार में साफ दिख रहा है. कुछ दुकानों को छोड़ दें तो चीन निर्मित उत्पादन इस बार बाजार में काफी कम दिख रहे हैं. इस बार की होली पर चीन नहीं, देसी पिचकारी से रंग बरसेगा. चीनी माल की सप्लाई बाधित होने से घरेलू उत्पादों की मांग बढ़ रही है. कोरोना वायरस के कारण एक ओर जहां चीनी माल नही आ पाया वही चीनी माल को लेकर उपभोक्ताओं के मन मे खौफ भी है लिहाजा पुराने आइटम से खरीदने से भी तौबा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार (Modi Government) ने इन 28 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने का लिया बड़ा फैसला

कोरोनावायरस की वजह से होली का बाजार प्रभावित

व्यापारियों का कहना है कि कोरोनावायरस की वजह से इस बार सबसे अधिक होली का बाजार प्रभावित हुआ है. मार्केट में इस साल चीन से आने वाली पिचकारियां नहीं पहुंची हैं, जो अधिकांश चीन से आती हैं, पिछले साल के आइटम ही लोग बेच रहे हैं। पिचकारी में प्लास्टिक गन, पिट्ठू बैग सहित कई आइटम के दाम बढ़ गए हैं. अभी तो लोगों ने होली की खरीदारी शुरू ही कि है. चीन में कोरोना वायरस के कदम रखने के बाद से देश में बने उत्पादनों की मांग बढ़ गई है. इसके असर से स्थानीय बाजार वृद्धि कर रहा है. देशी आइटम लोगों की पसंद बन रहे हैं, इसमें वाटर टैंक पिचकारी, स्प्रे, स्प्रिंकलर्स, गुलाल गन शामिल हैं. मतलब साफ है कोरोना का वायरस होली के रंग में भी खलल डालेगा.

Holi Coronavirus Deshi Watergun Color Watergun Holi 2020 Coronavirus Impact
Advertisment
Advertisment
Advertisment