logo-image

कोरोनावायरस: भारत में आंकड़ा 300 के करीब, 288 मामलों की पुष्टि

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है.

Updated on: 21 Mar 2020, 01:16 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या शनिवार को बढ़कर 288 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 9 बजे तक भारत में 285 मामले सामने आए थे, जिनमें से 22 को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. वहीं चार लोगों की संक्रमण के चलते मौत हो गई और 231 लोगों का इलाज चल रहा है. बाद में अन्य तीन नए मामले सामने आने के बाद यह आंकड़ा बढ़कर 288 हो गया.

यह भी पढ़ेंः Corona: यूपी में 35 लाख से ज्यादा दिहाड़ी मजदूरों को 1000 रुपये देगी योगी सरकार

हिमाचल प्रदेश में संक्रमण का पहला मामला सामने आया है. सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र की स्थिति सबसे खराब है. यहां से कुल 52 मामले सामने आ चुके हैं और एक मौत हुई है. इसके बाद केरल में 40 पुष्टि वाले मामलों के साथ स्थिति बेहद चिंताजनक बनी हुई है. दिल्ली और उत्तर प्रदेश से क्रमश: 26 और 24 मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार, हवाईअड्डे पर कम से कम 14,59,993 यात्रियों की जांच की गई.

यह भी पढ़ेंः कल जमीन से लेकर आसमान तक होगा जनता कर्फ्यू, न चलेगी ट्रेन और न उड़ेगी फ्लाइट

दूसरी तरफ इटली में कोरोना वायरस के कारण मौत का आंकड़ा 4032 पहुंच चुका है. यहां कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या की बढञकर 47,021 हो चुकी है. इसके बाद शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 5986 नए मामले भी सामने आए. इस समय इटली में कोरोना के मामले सबसे अधिक सामने आ रहे हैं. कोरोना के कारण संक्रमित मरीजों में 2655 लोगों की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है. कोरोना के कारण मौत के मामले में इटली ने चीन को भी पीछे छोड़ दिया है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक चीन से अधिक मौत इटली में हो चुकी हैं.