logo-image

आपके राज्य में हैं कोरोना वायरस के कितने मरीज, पूरी लिस्ट यहां देखें

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. हर तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक छह लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है.

Updated on: 22 Mar 2020, 09:18 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. हर तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक छह लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है. जबकि 325 लोग इसकी जद में आ चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकार कोरोना (COVID19) को खत्म करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. कई शहरों को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है. मोदी सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है. हर इंसान जानना चाहता है कि उसके राज्य में कितने कोरोना वायरस के मरीज आ चुके हैं. बिहार (Bihar) में कल तक कोई आंकड़े सामने नहीं आए थे. लेकिन आज यानी रविवार को कोरोना वायरस से एक युवक की मौत हो गई. इसलिए बिहार के लोग भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं कौन से राज्य में कितने मामले सामने आए हैं-

राज्य  पॉजिटिव केस (भारतीय) पॉजिटिव केस (विदेशी)  डिस्चार्ज   मौत 
दिल्ली 26 1 2 1
हरियाणा 2 14 - -
केरल  45 7 3 -
राजस्थान 22 2 3 -
तेलंगाना  10 11 1 -
यूपी  24 1 9 -
महाराष्ट्र  60 3 2
तमिलनाडु 4 2 1
लद्दाख 13 - - -
जम्मू कश्मीर  4 -
पंजाब 13 - - 1
कर्नाटक  20 1 1
आंध्र प्रदेश  3 - - -
पश्चिम बंगाल  4 - - -
छत्तीसगढ़ 1 - - -
गुजरात  14 - - 1
ओडिशा  2 - - -
उत्तराखंड  3 - - -
पुड्डुचेरी 1 - - -
चंडीगढ़ 5 - - -
मध्य प्रदेश  4 - - -
हिमाचल प्रदेश  2 - - -
बिहार  3 - - 1

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस से मौत, तो किसी की प्रेमिका चपेट में, जानिए खेल की हर डिटेल

आंकड़ों को देखकर पता लग सकता है कि कोरोना किस तेजी से भारत में पैर फैला रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप घरों से निकले ही नहीं. सरकार के हर निर्देश का पालन करें. अगर आपको कोरोना संबंधित किसी भी सूचना की जरूरत हो तो +91-11-23978046 फोन कर सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.