आपके राज्य में हैं कोरोना वायरस के कितने मरीज, पूरी लिस्ट यहां देखें

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. हर तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक छह लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है.

कोरोना वायरस ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. हर तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक छह लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
corna virus

आपके राज्य में है कोरोना वायरस के कितने मरीज( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (CoronaVirus) ने पूरी दुनिया को रोक कर रख दिया है. हर तरफ कोरोना ने तबाही मचा रखी है. भारत में भी कोरोना ने अपना पैर पसारना शुरू कर दिया है. अब तक छह लोगों की जान कोरोना की वजह से चली गई है. जबकि 325 लोग इसकी जद में आ चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकारकोरोना (COVID19) को खत्म करने की दिशा में तेजी से काम कर रहे हैं. कई शहरों को पूरी तरह से लॉक डाउन किया गया है. मोदी सरकार विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस ला रही है. हर इंसान जानना चाहता है कि उसके राज्य में कितने कोरोना वायरस के मरीज आ चुके हैं. बिहार (Bihar) में कल तक कोई आंकड़े सामने नहीं आए थे. लेकिन आज यानी रविवार को कोरोना वायरस से एक युवक की मौत हो गई. इसलिए बिहार के लोग भी खासे परेशान नजर आ रहे हैं. आइए देखते हैं कौन से राज्य में कितने मामले सामने आए हैं-

Advertisment
राज्य पॉजिटिव केस (भारतीय)पॉजिटिव केस (विदेशी) डिस्चार्ज  मौत 
दिल्ली26121
हरियाणा214--
केरल 4573-
राजस्थान2223-
तेलंगाना 10111-
यूपी 2419-
महाराष्ट्र 6032
तमिलनाडु421
लद्दाख13---
जम्मू कश्मीर 4-
पंजाब13--1
कर्नाटक 2011
आंध्र प्रदेश 3---
पश्चिम बंगाल 4---
छत्तीसगढ़1---
गुजरात 14--1
ओडिशा 2---
उत्तराखंड 3---
पुड्डुचेरी1---
चंडीगढ़5---
मध्य प्रदेश 4---
हिमाचल प्रदेश 2---
बिहार 3--1

इसे भी पढ़ें:कोरोना वायरस से मौत, तो किसी की प्रेमिका चपेट में, जानिए खेल की हर डिटेल

आंकड़ों को देखकर पता लग सकता है कि कोरोना किस तेजी से भारत में पैर फैला रहा है. इसलिए जरूरी है कि आप घरों से निकले ही नहीं. सरकार के हर निर्देश का पालन करें. अगर आपको कोरोना संबंधित किसी भी सूचना की जरूरत हो तो +91-11-23978046 फोन कर सकते हैं. इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर 9013151515 पर भी सूचना प्राप्त कर सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

Janata Curfew covid19 coronavirus
Advertisment