कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर: इंफोसिस ने बेंगलुरु में इमारत खाली कराई

Coronavirus Effect: बेंगलुरु में इंफोसिस (Infosys) ने अपने एक सैटेलाइट कार्यालय की इमारत को खाली करा लिया है. कंपनी का कहना है कि आईआईपीएम इमारत के एक सदस्य के बारे में सूचना मिली है जो कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के समीप आया होगा.

Coronavirus Effect: बेंगलुरु में इंफोसिस (Infosys) ने अपने एक सैटेलाइट कार्यालय की इमारत को खाली करा लिया है. कंपनी का कहना है कि आईआईपीएम इमारत के एक सदस्य के बारे में सूचना मिली है जो कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के समीप आया होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Coronavirus

Coronavirus Effect( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus Effect: बेंगलुरु में इंफोसिस (Infosys) ने अपने एक सैटेलाइट कार्यालय की इमारत को खाली करा लिया है. ऐसी रिपोर्टें है कि उसका एक कर्मचारी कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के संपर्क में आया था. यह मामला तब सामने आया है जब कर्नाटक सरकार ने एयर कडीशंड स्थानों पर काम कर रहे आईटी और अन्य पेशेवरों को करीब एक हफ्ते के लिए घर से काम करने की सलाह दी है ताकि इस विषाणु के प्रसार को रोका जा सकें.

Advertisment

यह भी पढ़ें: मोदी सरकार (Modi Government) के लिए खुशखबरी, 7 महीने में पहली बार बढ़ा देश का एक्सपोर्ट

ऐहतियातन आईआईपीएम इमारत को खाली कराया गया

कार्यालय से जारी एक संदेश में यहां कहा गया है कि हमें आईआईपीएम इमारत के एक सदस्य की स्थिति के बारे में सूचना मिली है जो कोविड-19 के संदिग्ध मरीज के समीप आया होगा. कंपनी के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि हमने एहतियाती कदम के तौर पर आईआईपीएम इमारत को खाली करा लिया है. उन्होंने बताया कि इमारत को सैनिटाइज (रोग मुक्त) किया जा रहा है. इंफोसिस प्रबंधन ने अपने कर्मचारियों से शांत रहने की अपील की है. कर्नाटक में कोरोना वायरस से संक्रमित छह लोगों में से तीन आईटी क्षेत्र में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: माइक्रोसॉफ्ट के निदेशक मंडल से बिल गेट्स (Bill Gates) ने दिया इस्तीफा, लोगों की भलाई के लिए करेंगे काम

चीन में कोराना वायरस का कहर जारी, 13 लोगों की और मौत

कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी से चीन में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 13 और लोगों की मौत के साथ इस संक्रामक बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 3,189 पर पहुंच गई है जबकि 11 नए मामलों के साथ इससे संक्रमित लोगों की संख्या 80,824 पर पहुंच गई है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने शनिवार को बताया कि चीनी मुख्यभूभमि में शुक्रवार को कोरोना वायरस से विदेशों से आए सात मामले सामने आए.

corona-update coronavirus Infosys coronavirus news Coronavirus Effect
      
Advertisment