कोरोना वायरस (Coronavirus) का कोहराम थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर रोज सैकंड़ों लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आ रही है. भारत में अबतक 7447 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. लोगों के अंदर कोरोना को लेकर इतना डर है कि वो अपनी जान लेने से भी नहीं चूक रहे हैं. तमिलनाडु से ऐसी ही हैरान करने वाली खबर सामने आई है.
तमिलनाडु (Tamil nadu) के अरियालुर में एक कोरोना संदिग्ध को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. रिपोर्ट आने से पहले ही शख्स ने खुदकुशी कर ली. लेकिन जब जांच रिपोर्ट सामने आई तो वो निगेटिव पाया गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 60 साल का शख्स हाल ही में केरल से लौटा था.
शख्स अस्पताल में बेहद ही तनाव में था
केरल से लौटने के बाद शख्स में बुखार और खांसी के लक्षण दिखाई दिए. छह अप्रैल को उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. 7 अप्रैल को कोरोना वायरस के नमूने लिए गए. टेस्ट रिपोर्ट सामने आने से पहले शख्स बेहद ही तनाव में आ गया था. उसने आइसोलेशन वार्ड में सुसाइड कर ली.
इसे भी पढ़ें:Corona Virus महामारी को लेकर अमीर भारतीय को है कम डर, सर्वे में बात आई सामने
जांच रिपोर्ट निगेटिव आई
वहीं जिले के अधिकारी की मानें तो शख्स का कोविद-19 की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं पुलिस जांच कर रही है कि शख्स ने सुसाइड ही किया है या फिर और कारण है. बता दें कि इससे पहले भी कई लोगों ने कोरोना के डर से सुसाइड कर लिया है.
और पढ़ें:बढ़ गया लॉकडाउन! केजरीवाल बोले PM मोदी ने लॉकडाउन बढ़ाने का सही फैसला लिया
भारत में टोटल मामला 7 हजार के पार
भारत में अब तक 642 लोग जो कोरोना से पीड़ित थे ठीक हो चुके हैं. कल 1035 नए मामले सामने आए हैं, जिससे देशभर में कुल मामले बढ़कर 7447 हो गई है. कल 40 नई मौतें हुए हैं जिससे मरने वालो की संख्या बढ़कर 239 मौतें हो चुकी हैं .