Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस इस डिवाइस से डर कर भाग जाएगा, घर, ऑफिस, मॉल, होटल होंगे सुरक्षित

Coronavirus (Covid-19): Scalene Hypercharge Corona Canon (Shycocan) नाम का यह उपकरण कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में पूरी तरह से सक्षम है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Coronavirus  Covid 19

Coronavirus (Covid-19)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस महामारी ने दुनियाभर में अपना आतंक मचाया हुआ है. लाखों लोग अबतक इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बेंग्लुरु की एक संस्था De Scalene ने एक ऐसा उपकरण (Device) बनाया है जिसके जरिए कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव को पूरी तरह से रोका जा सकता है. Scalene Hypercharge Corona Canon (Shycocan) नाम का यह उपकरण कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने में पूरी तरह से सक्षम है. अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेश (FDA) और यूरोपीय यूनियन (EU) से इस डिवाइस को मंजूरी मिल गई है.

यह भी पढ़ें: राफेल ही नहीं फ्रांस ने मुश्किल वक्त में भारत भेजा ये जरूरी सामान

वायरस को बेअसर करने में 99.9 फीसदी तक प्रभावी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शायकोकेन (Shycocan) एक छोटे ड्रम की तरह बनाया गया है जो कार्यालयों, स्कूलों, मॉल, होटल, हवाई अड्डों, कीटाणुयुक्त सतह या किसी भी बंद क्षेत्र में फिट किया जा सकता है. यह कोरोनावायरस में मौजूद स्पाइक-प्रोटीन या एस-प्रोटीन को बेअसर करने में 99.9 फीसदी तक प्रभावी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इससे संक्रमित व्यक्ति को ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में यह डिवाइस काफी प्रभावी है. इस डिवाइस के जरिए बंद जगहों में सैकड़ौं की संख्या में इलेक्ट्रॉन बाहर निकलते हैं ऐसे में यह डिवाइस संक्रमित व्यक्ति के कमरे में लगाने पर उस व्यक्ति के छींकते या खांसते समय एरोसोल में मौजूद वायरस की शक्ति को बेअसर करने में काफी कारगर है.

यह भी पढ़ें: विकास दुबे के भाई प्रकाश की संपत्ति होगी कुर्क, ईडी करेगी जय वाजपेयी की संपत्ति की जांच

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह सतहों पर मौजूद वायरस को भी बेअसर कर सकता है, इस प्रकार हवा या सतह के माध्यम से संचरण को कम कर सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉ राजाह विजय कुमार ने कहा कि उन्हें COVID-19 स्वास्थ्य आपात स्थितियों के लिए एक प्रवर्तन निर्देश के तहत यूएस एफडीए से मंजूरी मिली है. इसके अलावा जहां तक यूरोपीय संघ की बात है तो उन्हें वहां से भी मंजूरी मिल गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले हफ्ते इसकी मैन्युफैक्चरिंग के लिए मंजूरी मिली थी और इसकी लागत और मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस होल्डर्स के ऊपर निर्भर करेगी.

covid-19 Shycocan Device Coronavirus Epidemic Shycocan corona-virus Coronavirus Pandemic coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment