Coronavirus (Covid-19) : राहुल गांधी दुनिया भर के विचारकों से करेंगे संवाद

कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार से कोरोना वायरस के खतरों से उत्पन्‍न हालात पर विचार करने के लिए एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इस मुहिम के तहत राहुल गांधी कोरोना वायरस महामारी पर दुनिया भर के प्रमुख विचारकों से संवाद करेंगे.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
Rahul Gandhi

Coronavirus : राहुल गांधी दुनिया भर के विचारकों से करेंगे संवाद( Photo Credit : File Photo)

Coronavirus (Covid-19) : कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार से कोरोना वायरस के खतरों से उत्पन्‍न हालात पर विचार करने के लिए एक नई मुहिम शुरू करने जा रहे हैं. इस मुहिम के तहत राहुल गांधी कोरोना वायरस महामारी पर दुनिया भर के प्रमुख विचारकों से संवाद करेंगे. राहुल गांधी का पहला संवाद रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर डॉ. रघुराम राजन के साथ होगा. कांग्रेस के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर गुरुवार को सुबह 9 बजे राहुल गांधी और रघुराम राजन के बीच संवाद का प्रसारण होगा. बताया जा रहा है कि हफ्ते में कम से कम दो बार राहुल गांधी इस तरह के संवाद करेंगे.

Advertisment

यह भी पढें : Lockdown : गृह मंत्रालय ने जारी की नई गाइडलाइन, प्रवासी मजदूरों के लिए बड़ी खुशखबरी

कांग्रेस के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने एक ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्‍होंने बताया, 'कोरोना संकट गहराता जा रहा है. ऐसे में कोरोना से उत्‍पन्‍न चुनौतियों पर राहुल गांधी ने चर्चाओं की शृंखला शुरू करने की पहल की है. गुरुवार सुबह 9 बजे कांग्रेस के सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रघुराम राजन से राहुल गांधी की बातचीत देखिए.'

सुरजेवाला ने संवाद के वीडियो के कुछ हिस्से को ट्वीट भी किया है, जिसमें राहुल गांधी रघुराम राजन से सवाल पूछते नजर आ रहे हैं. कोरोना महामारी से भारतीय अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले असर पर राहुल गांधी और रघुराम राजन बात करेंगे. उनकी बातचीत का फोकस गरीबों की कैसे मदद दी जाए, इस पर केंद्रित होगा.

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी इस विषय पर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से बात करेंगे. कोरोना को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार से पोस्‍ट लॉकडाउन प्लान (Post Lockdown Plan) पूछा था. इसके अलावा राहुल गांधी ने कोरोना की टेस्टिंग और अर्थव्यवस्था को लेकर सुझाव भी दिए थे. साथ ही सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस से निपटने को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को कई पत्र भी लिखे थे.

यह भी पढें : बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में हुए भर्ती

इससे पहले कांग्रेस ने लॉकडाउन को लेकर कोई प्‍लानिंग न होने का आरोप लगाते हुए कहा था कि इससे भारत को काफी नुकसान हुआ है. कांग्रेस ने लॉकडाउन की तुलना नोटबंदी से की थी. कांग्रेस ने दावा किया था कि 14 करोड़ से अधिक लोग अपनी नौकरी खो चुके हैं. आने वाले हफ्तों में लाखों की नौकरी जाने की आशंका है और मोदी सरकार के पास उनकी मदद करने की योजना है?

Source : News Nation Bureau

covid-19 rahul gandhi congress corona-virus coronavirus Raghuram Rajan
      
Advertisment