Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : दुनिया भर में छा गए पीएम नरेंद्र मोदी, बड़े नेताओं को पीछे छोड़ा

Coronavirus (Covid-19) : पीएम मोदी (PM Modi) ने जिस तरह भारी-भरकम जनसंख्‍या वाले देश भारत में कोरोना वायरस की घेराबंदी की है और उसके विस्‍तार को एक दायरे में समेट दिया है, उससे दुनिया न केवल हैरान-परेशान है बल्‍कि उनकी रणनीति की कायल भी हो गई है.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
PM Narendra Modi

Coronavirus : दुनिया भर में छा गए पीएम मोदी, बड़े नेताओं को पछाड़ा( Photo Credit : Facebook)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19): कोरोना वायरस (Corona Virus) के खिलाफ लड़ाई में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) दुनिया भर के लोगों के लिए आंखों के तारे बने हुए हैं. पीएम मोदी (PM Modi) ने जिस तरह भारी-भरकम जनसंख्‍या वाले देश भारत में कोरोना वायरस की घेराबंदी की है और उसके विस्‍तार को एक दायरे में समेट दिया है, उससे दुनिया न केवल हैरान-परेशान है बल्‍कि उनकी रणनीति की कायल भी हो गई है. दुनिया भर में पीएम मोदी की प्रशंसा हो रही है. साथ ही कई देशों के बड़े नेताओं ने पीएम मोदी को फोन कर कोरोना वायरस से लड़ने के उपायों के बारे में जानकारी हासिल की है. अब अमेरिकी डाटा रिसर्चर कंपनी मॉर्निंग कंसल्ट (Morning Consult) ने किस देश के राष्ट्राध्यक्ष अपने यहां कितने कारगर तरीकों से कोरोना से निपट रहे हैं, इस पर एक सर्वे किया है. सर्वे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की तुलना दुनिया के 10 बड़े देशों के नेताओं से की गई है.

यह भी पढ़ें : लॉकडाउन तोड़कर यात्रा कर रहे 'मुर्दे' को पुलिस ने दबोचा

सर्वे में 10 देशों के राष्ट्रपति या प्रधानमंत्रियों को पछाड़कर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नंबर 1 स्‍थान हासिल किया है. यह सर्वे 1 जनवरी 2020 से लेकर 14 अप्रैल 2020 के बीच में अमेरिका और अमेरिका से बाहर किया गया है.

खास बात यह है कि लिस्‍ट में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) को 8वां स्‍थान हासिल हुआ है तो जापान के पीएम शिंजो आबे 10वें पायदान पर हैं. चीन (China) के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को इसमें शामिल नहीं किया गया है. खुद कोरोना वायरस से संक्रमित ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन को तीसरा स्‍थान हासिल हुआ है.

यह भी पढ़ें : दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पूरी तरह किया गया सील, आवागमन बंद; सिर्फ इन्हें मिलेगी छूट

किसको कितनी रेटिंग?

  • नरेंद्र मोदी +68
  • लोपेज ओब्रोडोर +36
  • बोरिस जॉनसन +35
  • स्कॉट मॉरिसन +26
  • जस्टिन ट्रूडो +21
  • एंजेला मर्केल +16
  • जेयर बोल्सोनारो +8
  • डॉनाल्ड ट्रंप -3
  • इमैनुएल मैक्रों -21
  • शिंजो आबे -33

यह भी पढ़ें : ब्रिटिश सरकार की नौकरी बचाओ योजना के तहत चंद घंटों में 140000 कंपनियों ने आवेदन किया

लिस्‍ट में कौन-कौन

  • भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
  • मैक्सिको के राष्ट्रपति एंद्रेस मैनुएल लोपेज ओब्राडोर
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन
  • ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन
  • कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो
  • जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल
  • ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो
  • अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनाल्ड ट्रंप
  • फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों
  • जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे

Source : News Nation Bureau

covid-19 INDIA Shinzo Abe lockdown Boris Johnson Donald Trump corona-virus Social Distancing Survey coronavirus Morning Consult PM Narendra Modi
Advertisment
Advertisment
Advertisment