Coronavirus (Covid-19) : महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, मध्य प्रदेश में 24 घंटें में कोई केस नहीं

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 27,892 तक जा पहुंची हैं, जबकि मरने वालों की संख्‍या अब तक 892 हो गई है. 6184 मरीजों को अब तक ठीक होने पर डिस्‍चार्ज कर दिया गया है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Virus

महाराष्ट्र में कोरोना का कोहराम, MP में 24 घंटे में कोई केस नहीं( Photo Credit : IANS)

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्‍या 27,892 तक जा पहुंची हैं, जबकि मरने वालों की संख्‍या अब तक 892 हो गई है. 6184 मरीजों को अब तक ठीक होने पर डिस्‍चार्ज कर दिया गया है. महाराष्ट्र अब तक सबसे अधिक प्रभावित रहा है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में 440 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 19 लोगों की मौत हो गई है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में कोई भी मरीज कोरोना से ठीक नहीं हुआ है. दिल्‍ली में 24 घंटें में कोरोना के 293 मरीज सामने आए हैं तो 8 मरीज ठीक हुए हैं, जबकि दिल्‍ली में 24 घंटे में किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है. मध्‍य प्रदेश के लिए राहत की बात यह है कि वहां 24 घंटे में कोई भी केस सामने नहीं आया है, जबकि 4 की मौत हो गई है और 92 मरीज ठीक हो गए हैं. गुजरात में 24 घंटे में 230 मरीज सामने आए हैं तो 18 लोगों की मौत हो चुकी है और 31 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. जानें 24 घंटें में राज्‍यों में कोरोना संक्रमण के मामले :

Advertisment

महाराष्ट्र
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 440
24 घंटे में कुल मौत - 19
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 0

दिल्ली
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 293
24 घंटे में कुल मौत - 0
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 8

मध्य प्रदेश
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 0
24 घंटे में कुल मौत - 4
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 92

तमिलनाडु
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 64
24 घंटे में कुल मौत - 1
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 60

राजस्थान
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 42
24 घंटे में कुल मौत - 9
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 25

गुजरात
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 230
24 घंटे में कुल मौत - 18
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 31

आंध्र प्रदेश
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 36
24 घंटे में कुल मौत - 0
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 60

तेलंगाना
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 11
24 घंटे में कुल मौत - 0
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 0

उत्तर प्रदेश
24 घंटे में कोरोना के कुल मामले- 75
24 घंटे में कुल मौत - 2
24 घंटे में ठीक हुए मरीज - 28

Source : News Nation Bureau

maharashtra covid-19 Death toll madhya-pradesh corona-virus coronavirus corona-cases
      
Advertisment