Advertisment

Corona Virus: देश में कोरोना मरीजों की संख्या 4421 हुई, 114 लोगों की हो चुकी है मौत

भारत में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
corona china

corona virus( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक मरीजों की संख्या 4421 हो गई है जबकि अभी तक 114 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 326 लोगों का उपचार हो चुका है और अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है. पिछले 24 घंटे में 5 मौत और 354 नए मरीज सामने आए हैं. ध्यान रहे कि सोमवार शाम तक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के संक्रमण के सर्वाधिक 704 नये मामले सामने आये थे. इसके साथ ही कोविड-19 (Coronavirus Covid-19) से प्रभावित लोगों की संख्या 4,281 हो गई थी. जबकि मृतकों की संख्या 111 पर पहुंच गई थी.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक जारी आंकड़ों के मुताबिक आंध्र प्रदेश में 266 लोग कोरोना संक्रमित हैं. एक को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और तीन लोगों की मौत हुई है.

अंडमान में 10, अरुणाचल प्रदेश में 1 और असम में 26 कोरोना पीड़ित लोग हैं. उधर बिहार में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 32 हो गई है, जबकि एक आदमी की मौत हो गई है. चंडीगढ़ में जाकर 18 पहुंच गया है, जबकि छत्तीसगढ़ में आंकड़ा 10 पहुंचा है.

और पढ़ें: LOCKDOWN से ऐसे बाहर निकलेगा देश, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लेंगे आखिरी फैसला

इस बीच, राजधानी दिल्ली में इस संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अब तक स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 523 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 19 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 7 लोगों की मौत हुई है. गोवा में 7 लोग इस बारिश से पीड़ित हैं. उधर, गुजरात में यह संख्या 144 पहुंच गई है, जहां 22 लोग को डिस्चार्ज कर दिया गया है जबकि 12 लोगों की मौत हुई है.

हिमाचल में यह 90 आंकड़ा पहुंच चुका है. यहां एक व्यक्ति की मौत हुई है. जम्मू-कश्मीर में कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या 109 पहुंच गई है, यहां 4 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 2 लोग इस बीमारी से मारे जा चुके हैं.

कर्नाटक में इसकी रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रही है यहां अब तक जारी किए गए आंकड़े के मुताबिक 151 लोग इस बीमारी से पीड़ित है. 12 लोग को डिस्चार्ज कर दिया गया है . चार की मौत हुई है. केरल में यह संख्या 327 हो गयी है. 58 को डिस्चार्ज किया चुका है, दो की मौत हुई है. लद्दाख में आंकड़ा 14 है, जहां 10 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. मध्यप्रदेश में आंकड़ा 165 है .

महाराष्ट्र में देश में सबसे अधिक कोरोना पीड़ित लोग हैं. यहां 748 इस वायरस से पीड़ित हैं, 56 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है . अकेले महाराष्ट्र में 45 लोगों की मौत हो गई है. मणिपुर में 2, मिजोरम में 1, उड़ीसा में 21, और पुडुचेरी में 5 लोग इस वायरस से पीड़ित हैं.

पंजाब में 76 लोग इस बीमारी से पीड़ित हैं, 6 की मौत हुई है. 4 को डिस्चार्ज किया जा चुका है. राजस्थान में आंकड़ा 288 तक पहुंच चुका है, 21 को डिस्चार्ज किया गया. 3 की मौत हो गई है. तमिलनाडु में आंकड़ा 621 पहुंच गया है, 8 को डिस्चार्ज किया गया. 5 की मौत हो गई है.

ये भी पढ़ें: Corona virus : इस शहर में अगर कर्फ्यू तोड़ा तो मिलेगी ये सजा

तेलंगाना में 321 लोग इस बीमारी से पीड़ित है . 34 को डिस्चार्ज किया गया. 7 की मौत हो गई है. त्रिपुरा से सिर्फ 1 को कोरोना होने की सूचना है. उत्तराखंड में भी आंकड़ा बढ़ा है. यहां 31 लोग इस बीमारी से पीड़ित बताए गए हैं, जबकि 5 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है.

उत्तर प्रदेश में आंकड़ा 305 हो गया है. यहां 21 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया चुका है, जबकि 3 लोग की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल मे यह आकड़ा 91 हो गया है. यहां 13 लोग को अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है. यहां 3 लोगो की इस वायरस से मौत की खबर है.

Source : IANS

corona virus updates Coroan Virus Lockdown Corona Virus Death Toll corona viurs Cases corona-virus coronavirus covid19 covid-19 coronavirus
Advertisment
Advertisment
Advertisment