/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/25/corona-virus7-78.jpg)
Corona Lockdown 2 Day 11( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)
कोरोना वायरस (Coronavirus) का दहशत पूरी दुनिया में जारी है. भारत शनिवार को 57 नई मौतों के साथ कोरोना से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 775 पहुंच गया. इसके अलावा देशभर में कोरोना के कुल मामले 24,506 हो गए हैं. इनमें 18,668 एक्टिव केस हैं. वहीं गृहमंत्रालय ने आज रिहायशी और ग्रामीण इलाकों में दुकानें खोले जाने का आदेश दिया है. हालांकि गृहमंभालय ने साफ किया है कि ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें खुलेंगी. जबकि शहरी इलाकों में कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी जगह दुकानें खुल सकती है.
गृह मंत्रालय की जॉइंट सेक्रेटरी पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने बताया कि सैलून लोगों को सेवा देते हैं, जबकि हमारा आदेश सिर्फ सामान की बिकवाली शुरू करने से जुड़ा है. अभी सैलून और शराब की दुकानें खोलने पर कोई आदेश नहीं है. इसके साथ ही रेस्त्रां को भी नहीं खोलने के आदेश दिए गए हैं.
Source : News Nation Bureau