Advertisment

मप्र में पन्ना को छोड़कर 51 जिलों तक पहुंचा कोरोना

मप्र में पन्ना को छोड़कर 51 जिलों तक पहुंचा कोरोना

author-image
IANS
New Update
coronaviru

(source : IANS)( Photo Credit : (source : IANS))

Advertisment

मध्यप्रदेश में कोरोना महामारी का प्रभाव लगातार बढ़ता जा रहा है अब तो इस महामारी के मरीज सिर्फ एक जिला पन्ना में नहीं हैं, बाकी 51 जिलों तक इस बीमारी ने दस्तक दे दी है।

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है, बीते 24 घंटों के दौरान 36 सौ से ज्यादा नए प्रकरण सामने आए हैं और कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 14 हजार को पार कर गई है। मरीजों की बढ़ती संख्या से हर कोई चिंतित है, इंदौर में जहां 1000 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले हैं, तो वहीं भोपाल और ग्वालियर में तो 500 से ज्यादा मरीज एक दिन में मिले, वहीं जबलपुर, उज्जैन और सागर ऐसे जिले हैं जहां मरीजों की संख्या तीन अंकों में है।

राज्य में पन्ना वह जिला है जहां अभी तक एक भी मरीज सामने नहीं आया है। यहां जिला प्रशासन ने कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए बीते एक पखवाड़े से कई कदम उठाए हैं।

पन्ना के कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा ने आईएएनएस को बताया है कि जिले में दुकानदारों को तो मास्क लगाना अनिवार्य किया ही गया है साथ ही यह भी तय किया गया है कि दुकानदार उसी ग्राहक को सामान देगा जो मास्क लगाकर आएगा। इसके अलावा पेट्रोल डीजल भी पेट्रोल पंप पर उसी वाहन चालक को दिया जा रहा है जो मास्क लगा रहा है। इसके अलावा बस यात्रा में भी मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि भले ही जिले में बुधवार तक कोरोना का एक भी मरीज नहीं मिला है मगर तैयारी इस तरह से की गई है, जैसे कोरोना आ चुका हो। यहां बाहर से आने वालों पर खास नजर रखी जा रही है, तो वहीं विदेश से आए हुए लोगों का भी परीक्षण कराया गया है, जिनमें से कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया। एक तरफ जहां संक्रमण को रोकने के प्रयास हो रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य सुविधाएं भी दुरुस्त की गई हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Source : IANS

Advertisment
Advertisment
Advertisment