logo-image

घट गए कोरोना के एक्टिव केस, एक दिन में रिकॉर्ड 11 हजार से ज्यादा मरीज ठीक

शुक्रवार को पहली बार देश में कोरोना के 11264 कोरोना के मरीज ठीक हुए. कोरोना वायरस के मरीजों का यह आंकड़ा अब तक का सबसे बड़ा है.

Updated on: 30 May 2020, 01:45 PM

नई दिल्ली:

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के मामले तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों का रिकॉर्ड बन रहा है. भारत में कोरोना किस कदर तेजी से पैर पसार रहा है इसका अंदाजा इसी बात से लगाया पिछले 24 घंटे में ही कोरोना वायरस के 7964 ने मामले सामने आ चुके हैं. वहीं 265 लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई. हालांकि इस दौरान राहत भरी खबर यह आई है कि इश दौरान 11 हजार से अधिक मरीज ठीक हो गए. ऐसा पहली बार है कि जब कोरोना के मामले सामने आने से ज्यादा मरीज ठीक हो गए.

यह भी पढ़ेंः उद्धव ठाकरे की सरकार बताए, प्रवासी कामगारों के लिए क्या किया: हाई कोर्ट

11264 मरीज हुए ठीक
भारत में अब तक 82370 मरीज ठीक होकर घर वापस लौट गए हैं. इसके साथ ही भारत में रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है. भारत में रिकवरी रेट 47.40 पर पहुंच गया है. भारत की स्थिति दुनिया के कई देशों से बेहतर है. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब पहला लॉकडाउन शुरू हुआ था तो उस वक्त मरीजों की ठीक होने की दर 7.1% थी. दूसरे लॉकडाउन में ये 11.42% तक पहुंच गया.  

यह भी पढ़ेंः फोर्ब्‍स ने जारी की सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची, विराट कोहली टॉप 100 में शामिल, जानिए उनकी कमाई

मौत के मामले भी कई देशों से कम
कई विकसित देशों के मुकाबले भारत में कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौत की दर भी काफी कम है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना के कारण मौत की दर 2.86 फीसद है. वहीं बेल्जियम में 16.24 फीसद, फ्रांस में 15.37 फीसद, इटली और ब्रिटेन में 14 फीसद और अमेरिका में 5.83 फीसदी है.