कोरोना वायरस भारत में 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को करेगा' बेरोजगार', ILO का दावा

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट और उससे निपटने के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

कोरोना वायरस (Coronavirus) संकट और उससे निपटने के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

कोरोना भारत में 40 करोड़ असंगठित मजदूरों को करेगा 'बेरोजगार'( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus)  संकट और उससे निपटने के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (Lockdown) के कारण भारत में असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले 40 करोड़ लोगों के प्रभावित होने की आशंका है. इससे उनकी नौकरियों और कमाई पर असर पड़ सकता है जिससे वे गरीबी दुष्चक्र में फंस सकते हैं. अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (अईएलओ) ने मंगलवार को एक रिपोर्ट में यह कहा.

Advertisment

भारत ने महामारी पर लगाम लगाने के लिये 25 मार्च से 21 दिन के देशव्यापी बंद की घोषणा की है. आईएलओ के अनुसार भारत उन देशों में से एक है जो स्थिति से निपटने में अपेक्षाकृत कम तैयार है. जिनेवा में जारी आईएलओ की रिपोर्ट के अनुसार, ‘कोरोना वायरस के कारण असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले करोड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. भारत, नाइजीरिया और ब्राजील में लॉकडाउन के कारण अंसगठित क्षेत्र में काम करनेवाले कामगारों पर ज्यादा असर पड़ा है.’

इसे भी पढ़ें:PM मोदी ने ओमान के सुल्तान से की बातचीत, कोरोना से निपटारे पर की ये चर्चा

रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत में करीब 90 प्रतिशत लोग असंगठित क्षेत्र में काम करते हैं. ऐसे में करीब 40 करोड़ कामगारों के रोजगार और कमाई प्रभावित होने की आशंका है. इससे वे गरीबी के दुश्चक्र में फंसते चले जाएंगे.’

इसमें कहा गया है, ‘भारत में मौजूदा ‘लॉकडाउन’ का इन कामगारों पर उल्लेखनीय प्रभाव पड़ा है....कामकाज बंद होने से उनमें से कई अपने गांवों को लौट गये हैं.’ आईएलओ ने कहा कि वैश्विक स्तर पर इस महामारी से कामकाजी घंटों और कमाई पर प्रभाव पड़ा है. आईएलओ की रिपोर्ट में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों को रेखांकित किया गया और संकट से पार पाने के लिये नीतिगत उपायों का सुझाव दिया गया है.

और पढ़ें:लॉकडाउन बढ़ने का संकेत! महाकाल एक्सप्रेस की बुकिंग 30 अप्रैल तक बंद

 संगठन के अनुसार संकट के कारण 2020 की दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में 6.7 प्रतिशत कामकाजी घंटे समाप्त होने की आशंका है. यानी कोरोना वायरस महामारी के कारण केवल दूसरी तिमाही में ही 19.5 करोड़ पूर्णकालिक नौकरियां खत्म हो सकती हैं. 

coronavirus covid19 ILO unemployement
      
Advertisment