logo-image

दिल्ली में कोरोना की लहर, 24 घंटे में आए 400 से ज्यादा नए केस

सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी हुई है. तो वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.56 फीसदी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी हो गई है

Updated on: 13 Mar 2021, 06:35 PM

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना का प्रकोप बढ़ता दिखाई दे रहा है. दिल्ली में कोरोना अपडेट की बात करें तो 13 मार्च को लगातार तीसरे दिन 400 से ज्यादा केस हो चुके हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 2207 हुई है. यह 19 जनवरी के बाद से सबसे बड़ी संख्या है, 19 जनवरी को 2334 सक्रिय मरीज थे. होम आइसोलेशन में 1204 मरीज हैं. 16 जनवरी के बाद से ये सबसे बड़ी संख्या है, 16 जनवरी 1234 मरीज होम आइसोलेशन में थे. सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 0.34 फीसदी हुई है. तो वहीं कोरोना संक्रमण दर 0.56 फीसदी हुई है. इसके साथ ही रिकवरी दर घटकर 97.95 फीसदी हो गई है. दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना से 3 मौत हो चुकी हैं. मौत का कुल आंकड़ा 10,939 तक पहुंच चुका है.

यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादी हमला, दो एसपीओ घायल

बीते 24 घण्टे में  419 केस सामने आए हैं. कुल आंकड़ा 6,43,289 पहुंच चुका है. बीते 24 घण्टे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 302 हो चुकी है. कुल आंकड़ा 6,30,143 है. बीते 24 घण्टे में कुल 74,326 टेस्ट हुए हैं, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,32,27,870 (RTPCR टेस्ट 47,120 एंटीजन 27,206) हो चुका है. वहीं कोरोना डेथ रेट 1.7 फीसदी हो चुकी है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 518 है. बता दें कि शनिवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, 'देश के आठ राज्यों में पिछले तीन सप्ताह से कोरोना के नए मामलों में तेजी देखी जा रही है.' ये राज्य हैं महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पंजाब, मध्य प्रदेश, दिल्ली, गुजरात, कर्नाटक और हरियाणा.

यह भी पढ़ें: दिल्ली से देहरादून जा रही शताब्दी एक्सप्रेस में लगी आग

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र ने 15,817 नए मामले दर्ज किए. पंजाब ने 1,408 की सूचना दी. कर्नाटक ने 833 लॉग इन किया. गुजरात में 715, तमिलनाडु ने 670 मामले आये, मध्य प्रदेश में 603, दिल्ली 431 और हरियाणा ने 385 मामले सामने आये. इस बीच, भारत का कुल सक्रिय केस शनिवार तक 2.02 लाख है, जिसमें से अकेले महाराष्ट्र का 63.57 प्रतिशत हिस्सा है. इसके अलावा मंत्रालय ने यह भी बताया, 'महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश ने पिछले 24 घंटों में 87.72 प्रतिशत नए मामलों आये.' केरल में पिछले 24 घंटों में 1,780 मामले दर्ज किए गए. भारत में शनिवार को कोरोना के रिकॉर्ड मामले सामने आये. जो इस साल में सबसे ज्यादा हैं. शुक्रवार को 24,882 मामले आये और 140 मौतें हुई. इसी के साथ कुल मामले 1,13,33,728 तक पहुंच गये हैं, जबकि 1,58,446 लोगों की मौत हो गई है. देश में संक्रमण स्तर दिसंबर में वापस आ गया था. यह एक सप्ताह के अंदर 1.55 से बढ़कर 1.78 प्रतिशत हो गया था.

(इनपुट आईएएनएस)