Corona Virus: जमातियों को बॉर्डर पार करा रहें दिल्ली पुलिस का कांस्टेबल गिरफ्तार

जमातियों को बॉर्डर पार करा रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गाजियाबद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल का नाम इमरान बताया जा रहा है.

जमातियों को बॉर्डर पार करा रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गाजियाबद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल का नाम इमरान बताया जा रहा है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
arrest

जमाती को भगाने वाला कांस्टेबल गिरफ्तार( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

जमातियों को बॉर्डर पार करा रहे दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को गाजियाबद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी कांस्टेबल का नाम इमरान बताया जा रहा है. वहां की पुलिस ने उसे आइसोलेशन में भेज दिया है, जबकि उसे दिल्ली पुलिस से सस्पेंड कर दिया गया है.

Advertisment

बता दें कि निजामुद्दीन स्थित मरकज तबलीगी जमात मुख्यालय से भाग कर इधर-उधर छिपते फिर रहे संदिग्धों की धर-पकड़ शुक्रवार को भी जारी रही. दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने 6 विदेशियों सहित 8 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इन सबका ताल्लुक तबलीगी जमात से मिला है.

शुक्रवार शाम यह जानकारी जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने दी. एसएसपी के मुताबिक, पकड़े गए आठ जमातियों का नाम मो. इरशाद, मो. आसिफ, मो. हासिम उर्फ हरकामिया, सलमान उर्फ जावेद, सलमान खां, सलीम शेख, मो. गुलजार और रोजुद्दीन है. गुलजार पेशे से इमाम और रोजुद्दीन मुतवल्ली है. दोनो भारतीय हैं. गुलजार थाना गुलावटी, जिला बुलंदशहर और रोजुद्दीन बसौल पट्टी पसौंडा थाना टीला मोड़, गाजियाबाद का निवासी है.

ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन होम्स में अब नंगा नाच नहीं कर पाएंगे कोरोना संदिग्ध तबलीगी, सख्त हुआ पुलिस का पहरा

एसएसपी के मुताबिक, गुलजार और रोजुद्दीन के साथ बाकी 6 गिरफ्तार हुए लोग नेपाल के अलग अलग इलाकों के रहने वाले हैं. इन सभी आठ जमातियों के खिलाफ संक्रमण फैलाने आदि की धाराओं के साथ साथ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट 2005 की धारा 51, और महामारी अधिनियम की धारा 3 के तहत भी एफआईआर दर्ज की गयी है. इन सबके खिलाफ थाना टीला मोड़ में ही आपराधिक मामला दर्ज हुआ है. गिरफ्तार सभी आरोपियों को चिकित्सकीय टीम की निगरानी में फिलहाल क्वारंटाइन किया गया है.

Source : News Nation Bureau

delhi-police covid-19 corona-virus corona-virus-update up-police Muslims constable tablighi jamaat
      
Advertisment