हरियाणा : बैठक में अधिकारी के न आने पर भड़कीं सांसद कुमारी शैलजा, भाजपा सरकार पर साधा निशाना
राजस्थान में अंत्योदय शिविरों में लंबित जन समस्याओं का हो रहा समाधान : सीएम भजन लाल शर्मा
विश्व मुक्केबाजी कप : नूपुर फाइनल में पहुंची, अविनाश जामवाल भी सेमीफाइनल में
पाकिस्तान : दो बलूच युवक हुए गायब
मुहर्रम को लेकर संभल में ताजिया की तैयारी अंतिम चरण में, कारीगरों की मेहनत रंग ला रही
'इंडिया' ब्लॉक प्रभावी ढंग से काम कर रहा : कांग्रेस नेता थंगाबालु
पुरी में बहुदा यात्रा की तैयारियां पूरी, एनडीआरएफ ने संभाली सुरक्षा की कमान
बिहार मतदाता सूची सत्‍यापन लोकतांत्रिक चुनावी प्रक्रिया की अखंडता को प्रभावित कर रहा : एमए बेबी
ईडी ने इंदौर नगर निगम फर्जी बिल घोटाले में 34 करोड़ रुपए की संपत्ति को कुर्क किया

दूसरी लहर में अब तक 244 डॉक्टर कोरोना से जंग हारे: आईएमए

कोरोना की दूसरी लहर में कुल 244 डॉक्टरों की जान अब तक गई है. इस साल बिहार में अधिक्तर डॉक्टरों की जान गई.

कोरोना की दूसरी लहर में कुल 244 डॉक्टरों की जान अब तक गई है. इस साल बिहार में अधिक्तर डॉक्टरों की जान गई.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Doctors

कोरोना की दूसरी लहर ने सबसे ज्यादा बिहार के डॉक्टरों को मारा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

देश में कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर का कहर जारी है. महामारी के चलते मचे कोहराम के बीच राहत के संकेत भले ही मिल रहे हो, लेकिन इन सब के बीच इस लहर में देशभर में अब तक कुल 244 डॉक्टर कोरोना सक्रमण के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) के आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 28 महिला डॉक्टरों की जान गई वहीं 216 पुरुष डॉक्टरों की जान कोरोना संक्रमण से गई है. इतना ही नहीं इस कोरोना की दूसरी लहर में बिहार (Bihar) में 49 डॉक्टरों की जान एक ही दिन में गई.

Advertisment

बिहार में मृत डॉक्टरों की संख्या ज्यादा
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जे.ए. जयालाल ने बताया कि, कोरोना की दूसरी लहर में कुल 244 डॉक्टरों की जान अब तक गई है. इस साल बिहार में अधिक्तर डॉक्टरों की जान गई. इसके अलावा उत्तरप्रदेश और दिल्ली में भी कई डॉक्टरों की जान गई है. पिछले साल कुल 756 डॉक्टरों ने इस महामारी में अपनी जान गवाईं थी. इस महामारी में करीब 30 साल से 55 साल तक के डॉक्टरों की जान ज्यादा गई है. हालांकि इसमें बुजुर्ग डॉक्टर भी शामिल है, लेकिन पिछले साल के मुकाबले इस साल युवा डॉक्टरों की जान ज्यादा गई है. इस साल 3 से 4 गर्भवती डॉक्टर की जान भी संक्रमण के कारण गई है.

यह भी पढ़ेंः दो मंत्रियों समेत 4 नेताओं की गिरफ्तारी से आक्रोश में TMC कार्यकर्ता, फूंका PM नरेंद्र मोदी का पुतला

सबसे कम 25 तो सबसे अधिक 90 साल के डॉक्टर की मौत
कोरोना संक्रमण से जान गवाने वाले युवा डॉक्टरों की बात करें तो दिल्ली निवासी 25 वर्षीय अनस मुजाहिद है. भुवनेश्वर निवासी 31 वर्षीय डॉ सरिता भांजा हैं. इसके अलावा लखनऊ निवासी 35 वर्षीय जुबेर अली शामिल हैं. डाटा के अनुसार इन डॉक्टरों में सबसे ज्यादा उम्र में 90 वर्षीय डॉक्टर एस सत्यमूर्ति है जो कि विशाखापटनम निवासी थे. इसके अलावा उत्तरप्रदेश नुवासी डॉ जे के मिश्रा जिनकी उम्र 85 साल, साथ ही कोलकाता निवासी डॉ अनिल कुमार रक्षित जिनकी उम्र 87 साल थी.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना की दूसरी लहर ने 244 डॉक्टरों को भी लीला
  • सबसे ज्यादा डॉक्टर बिहार से कोविड-19 की भेंट चढ़े
  • 30 से 55 वय के डॉक्टर की मृत्यु ज्यादा हुई
Bihar corona-virus कोविड-19 deaths बिहार कोरोना संक्रमण IMA आईएमए COVID-19 Epidemic डॉक्टर मृत
      
Advertisment