COVID-19: यजुर्वेद के श्लोक से प्रेरित है पीएम नरेंद्र मोदी का ये बड़ा संदेश

इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज की बिल्डिंग में देश-विदेश से आए तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना वायरस को पूरे देश में फैला दिया.

इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज की बिल्डिंग में देश-विदेश से आए तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना वायरस को पूरे देश में फैला दिया.

author-image
Ravindra Singh
New Update
PM Narendra Modi

पीएम मोदी( Photo Credit : ट्विटर)

जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस के प्रकोप से घुटनों पर आ चुकी थी तब भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजनाबद्ध तरीके देश में लॉकडाउन करवा दिया और कोरोना वायरस के संक्रमण पर लगभग ग्रहण सा लगा दिया था. लेकिन इस बीच दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में मरकज की बिल्डिंग में देश-विदेश से आए तबलीगी जमात के लोगों ने कोरोना वायरस को पूरे देश में फैला दिया. हालांकि इसके बावजूद भी देश वासियों ने पीएम मोदी के लॉकडाउन के आह्वान को मानते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने पर लगभग काबू रखा. देश की जनता ने 14 अप्रैल तक पीएम के आह्वान को सिर माथे पर लेकर अनुशासन में रहकर लॉकडाउन का पालन किया.

Advertisment

मंगलवार को पीएम मोदी ने देशवासियों से 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का आह्वान किया है. इस दौरान उन्होंने देशवासियों को यजुर्वेद के एक श्लोक का उदाहरण देते हुए बताया कि, वयं राष्ट्रे जागृयाम - यानी युजुर्वेद में ये सुक्ति है इसका अर्थ है हम राष्ट्र को जीवंत और जागृत बनाए रखेंगे. अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना वायरस का संक्रमण जिस तेजी से फैल रहा है उससे दुनिया भर की सरकारों और हेल्थ एक्सपर्टों को और भी ज्यादा सतर्क होना पड़ेगा. पीएम मोदी ने आगे कहा कि सारे सुझावों को ध्यान में रखते हुए ये तय किया गया है कि भारत में लॉकडाउन को अब 3 मई तक और बढ़ाना पड़ेगा, यानी 3 मई तक हम सभी को, एक बार फिर से लॉकडाउन में ही रहना होगा.

लॉक डाउन के दौरान पीएम मोदी ने की थी देशवासियों की सराहना
मंगलवार को 10 बजे पीएम मोदी ने एक बार फिर देश के नाम पर संबोधन देते हुए पिछले 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान देशवासियों के धैर्य और अनुशासन की सराहना की. पीएम मोदी ने एक बार फिर देशवासियों और राज्य सरकारों से लॉकडाउन बढ़ाने पर चर्चा की और इस चर्चा में लगभग 90 फीसदी से भी ऊपर लोगों ने उन्हें एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाने की सलाह दे दी थी. इसके बाद मंगलवार को पीएम मोदी ने एक बार फिर से 3 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर दिया. उन्होंने देशवासियों से अपील की कि जिस तरह से पिछली बार आप लोगों ने 21 दिनों के लॉकडाउन में आप सबने सावधानी पूर्वक पालन किया था वैसे ही एक बार फिर आप लोग अगले 3 मई तक लॉकडाउन का पालन करें.

अब हमें हॉट-स्पॉट को लेकर बरतनी होगी सतर्कताः पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा कि मेरी सभी देशवासियों से ये विनती है कि अब कोरोना वायरस को हम किसी भी कीमत पर देश में फैलने नहीं देंगे. अगर स्थानीय स्तर पर अब एक भी कोरोना वायरस का रोगी बढ़ता है तो ये हमारे लिए चिंता का विषय होना चाहिए इसीलिए अब हमें हॉट-स्पॉट को लेकर बहुत ही ज्यादा सतर्कता बरतनी होगी. इसके अलावा हमें जहां भी ऐसा लगता है कि ये स्थान आगेचलकर हॉट-स्पॉट में बदलने की आशंका हो तो हमें उस पर भी कड़ी निगरानी रखनी चाहिए.

Source : News Nation Bureau

PM modi covid-19 corona-virus lock down Yajurveda Shloka
      
Advertisment