कोरोना (Corona Virus) अब पूरे देश में कहर बरपा रहा है. इसके वायरस ने हर जहां लोगों को दहशत में ला दिया है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने कोरोना वायरस को महामारी घोषित कर दिया है. 31 मार्च तक दिल्ली के सभी स्कूलों, कॉलेजों को बंद घोषित कर दिया है. इसके बाद छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना के खौफ के चलते पब्लिक लाइब्रेरी, जिम, स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क को 31 मार्च तक बंद कर दिया है.
Chhattisgarh government: All public libraries, gyms, swimming pools, water parks in urban areas and aanganwadis will remain closed till March 31 in the state. #CoronavirusPandemic .
— ANI (@ANI) March 13, 2020
यह भी पढ़ें- फ्री में आइसक्रीम खाने से युवक ने किया मना तो 4 लोगों ने मिलकर ले ली उसकी जान, पूरा मामला सन्न कर देगा
कर्नाटक के सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी रद्द
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा (BS Yediyurappa) ने भी कोरोना की दहशत को लेकर बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने राज्य के सभी मॉल, सिनेमा हॉल, पब्स, शादी समारोह और भीड़-भाड़ वाले कार्य़क्रमों को बंद कर दिया है. मुख्यमंत्री पूरे अगले सप्ताह तक इसको बंद कर दिया है. ताकि लोगों के बीच बीमारी का संक्रमण ना फैले. मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सभी सरकारी डॉक्टरों की छुट्टी कैंसिल कर दी है, साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी को भी कोई छुट्टी नहीं मिलेगी.
Karnataka Chief Minister BS Yediyurappa: All malls, cinema halls, pubs, wedding ceremonies and other large gatherings in the state have been banned for another one week. (File pic) pic.twitter.com/fNtjTIUvwL
— ANI (@ANI) March 13, 2020
यह भी पढ़ें- जेब में रखे नोट से भी हो सकता है कोरोना वायरस, आप भी रखें इन बातों का ध्यान
बिहार में सभी सिनेमा, स्कूल, कॉलेज बंद
बिहार सरकार ने सभी स्कूलों, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को बंद करने का आदेश दिया है. 31 मार्च तक सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. इसके अलावा बिहार सरकार ने एक और फैसला लिया है कि जितने दिनों तक सरकारी स्कूल बंद रहेंगे, छात्रों को मध्याहान भोजन के बदले उसके खाते में पैसा दिया जाएगा. भोजन के बदले बच्चों को पैसा मिलेगा. पैसा किसी बिचौलिए के पास ना चला जाए, इसलिए सरकार ने बच्चों के खाते में भेजने का फैसला किया है.
Bihar govt: All schools, colleges, and coaching institutes will remain closed till March 31 in view of #CoronavirusPandemic. Students of govt schools will get the money for mid-day meal in their bank accounts till their schools are closed.
— ANI (@ANI) March 13, 2020
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के बेटे की बढ़ी मुश्किलें, पुलिस करेगी आरोप-पत्र दाखिल
बिहार दिवस पर होने वावे कार्यक्रम रद्द
इसके साथ ही सरकार ने सभी सिनेमा हॉल और पब्लिक पार्क को बंद करने का फैसला किया है. बिहार दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है. जो 22 मार्च को होनेवाला था.