देश में जारी कोरोना संकट के बीच अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा 12 हजार 759 जा पहुचां है. दरअसल पिछले 24 घंटों में 826 नए मामले सामने आने के बाद ये बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इनमें से 1514 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल मौतों की संख्या 420 पहुंच गई है. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में तो कोरोना ने त्राहिमाम मचा रखा है. सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1640 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटे में यहां 62 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार की मानें तो पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की जिंदगी कोरोना ने छिन ली है. वहीं 11 मरीज ठीक हो चुक हैं. दिल्ली में अबतक 1640 लोगों कोरोना संक्रमित पाए गए. जिसमें से 51 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
Source : News Nation Bureau