Corona Lockdown Part 2 Day 1: राजस्थान से कोरोना के 12 नए मामले, कुल आंकड़ा हजार के पार

कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आने के बाज अब ये आकंडा 11 हजार के करीब पहुंच गया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आने के बाज अब ये आकंडा 11 हजार के करीब पहुंच गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
covid 19

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के बढ़ते मामलों का सिलसिला लगातार जारी है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1463 नए मामले सामने आने के बाज अब ये आकंडा 11 हजार के करीब पहुंच गया है. दरअसल कोरोना को हराने के लिए सरकार हर संभव कोशिश कर रही है लेकिन कोरोना लगातार अपने पैर पसारता जा रहा . अभी तक कुल 10,815 कोरोना के मामले सामने आ चुके हैं जिसमें से 1190 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं और 353 लोगों की मौत हुई है. इस बीच एक तरफ जहां 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है तो वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को मुंबई से डरावनी तस्वीर सामने आई. दरअसल  मुंबई (Mumbai) के बांद्रा रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को कुछ घंटों में हजारों लोगों की भीड़ जुट गई. बिहार, उत्तर, झारखंड और बंगाल के ये मजदूर अपने घर जाने के लिए बांद्रा स्टेशन पर आए थे. स्थानीय पुलिस ने कई बार इन लोगों को समझाने की कोशिश की कि देश में 3 मई तक लॉकडाउन (Lockdown) बढ़ा दिया गया है, इसलिए आप लोग वापस अपने घर लौट जाएं. इसके बावजूद ये मजदूर अपने घर लौटने को तैयार नहीं थे. इस पर पुलिस को इन लोगों पर लाठीचार्ज कर भगाना पड़ा.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

covid-19 live-updates corona-virus lockdown part 2 day 1 corona lockdwn day 22
      
Advertisment