Corona Virus: कोरोना को लेकर क्या हैं आज के 10 बड़े अपडेट, यहां जानें

ऐसे समय में जरूरत है कि आप कोरोना को लेकर देश में चल रही हर खबर जानें और हर स्थिति पर नजर बनाए रखे. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना को लेकर आज के 10 बड़े अपडेट

ऐसे समय में जरूरत है कि आप कोरोना को लेकर देश में चल रही हर खबर जानें और हर स्थिति पर नजर बनाए रखे. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना को लेकर आज के 10 बड़े अपडेट

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
corona virus

कोरोना को लेकर क्या हैं आज के 10 बड़े अपडेट( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा अब 12 हजार के पार जा पहुंचा है. स्वास्थ्य मंभालय के दिए आंकड़ा को मुताबिक भारत में अब  कोरोना  पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 12,380 हो गई है. इसमें 10,477 सक्रिय मामले जबकि 1489 ठीक हो चुके हैं. इसके अलावा 414 लोगों की मौत हो गई. देश की स्थिति को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन को अब 3 मई तक बढ़ा दिया गया है. ऐसे समय में जरूरत है कि आप कोरोना को लेकर देश में चल रही हर खबर जानें और हर स्थिति पर नजर बनाए रखे. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कोरोना को लेकर आज के 10 बड़े अपडेट

Advertisment

यह भी पढ़ें: अमेरिका पर भड़का भारत, कहा-Fake News के सहारे भारत को बदनाम करने की कोशिश

कोरोना से जुड़े आज के 10 बड़े अपडेट

1. देश में कोरोना मरीजों की संख्या 12380 के पार

2. देश में कोरोना से अब तक 414 लोगों की मौत

3. देश में कोरोना संक्रमण से 1489 लोग ठीक हुए

4. 24 घंटे में 941 नए केस, 37 लोगों की मौत हुई

5. 24 घंटे में महाराष्ट्र में 229 नए केस, 9 की मौत हुई

6. राजस्थान में मरीजों का आंकड़ा 1100 के पार पहुंचा

7. यूपी में 80 फीसदी केस जमात से जुड़े हुए हैं

8. एमपी में आधे से ज्यादा केस इंदौर में मिले हैं

9. दिल्ली में पुलिसकर्मियों और डॉक्टरों को भी कोरोना

10. दुनिया भर में कोरोना मरीजों की संख्या 20 लाख के पार

Advertisment