logo-image

Corona Lockdown 9th Day: एम्स के एक डॉक्टर भी हुए कोरोना के शिकार, परिवार की भी होगी जांच

कोविड -19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के साथ ही प्रशासन ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है

Updated on: 02 Apr 2020, 06:24 AM

नई दिल्ली:

देश में कोरोना वायरस के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं. अब तक मरीजों की कुल संख्या पहुंचकर 1834 हो गई है जबकि 41 लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे है. कोविड -19 के मामलों में तीव्र वृद्धि के साथ ही प्रशासन ने इस महामारी पर काबू पाने के लिए लगाये गये देशव्यापी लॉकडाउन को उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी जबकि वस्तुओं की आपूर्ति में कमी आने और आर्थिक गतिविधियों के बुरी तरह प्रभावित होने से लोगों की परेशानियां भी बढी हैं. इक्कीस दिवसीय लॉकडाउन का बुधवार को आठवां दिन था, ऐसे में विशेषज्ञों एवं एवं विभिन्न कंपनियों के कार्यकारियों ने चेतावनी दी कि उद्योग जगत और रोजगार बाजार के लिए बहुत बुरी स्थिति अभी नजर आनी बाकी है क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था पर दीर्घकालिक प्रभाव पड़ने की संभावना है.

 
calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS)के फिजियोलॉजी विभाग के एक डॉक्टर #COVID19 से संक्रमित पाए गए. उन्हें आगे के कई टेस्ट के लिए नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है. उनके परिवार की भी जांच होगी: एम्स सूत्र

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

लखनऊ: हजरतगंज इलाके में एक परिवार ने अपने घर के बाहर एक नोटिस लगाया है जिसमें उन्होंने अपने रिश्तेदारों, दोस्तों से अपील की है ​कि लॉकडाउन के दौरान हमारे घर ना आयें और ऐसा करके खुद को और हमें वायरस से बचायें

calenderIcon 13:26 (IST)
shareIcon

दिल्ली: निज़ामुद्दीन में पुलिस कर्मी सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं। यहां पर तबलीगी ज़मात ने एक धार्मिक आयोजन किया था जिसमें कुछ लोग कोरोना पॉजिटिव मिले

calenderIcon 12:56 (IST)
shareIcon

तबलीगी जमात से आए कई लोग टेस्ट कराने से भी इनकार कर रहे हैं. इससे हमारे स्टाफ को भी खतरा है. अब 3 ब्लॉक्स में पुलिस को तैनात किया गया है-  LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जे.सी. पासी


 
calenderIcon 12:51 (IST)
shareIcon

मरकज़ मामले पर LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. जे.सी. पासी ने कहा, अभी हमारे पास 216 मरीज़ हैं, इनमें से 188 मरीज़ एक ही ग्रुप से जुड़े हैं और वो है तबलीगी ज़मात के कार्यक्रम में शामिल होने वाला ग्रुप. उनमें से हमें अब तक 24 मरीज़ों की रिपोर्ट मिली है, इनमें 23 लोग पॉजिटिव हैं

calenderIcon 12:48 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी में कोरोना वायरस के दूसरे मामले की पुष्टि हुई ​है. BMC का एक 52 वर्षीय सफाई कर्मचारी कोरोना वायरस पॉजिटिव मिला है, वह वर्ली इलाके में रहता है लेकिन उसकी पोस्टिंग धारावी में थी. 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति में कोरोना के लक्षण पैदा हुए थे और उसे BMC के अधिकारियों ने इलाज कराने की सलाह दी थी. उसकी हालत ​स्थिर है. उसके परिजनों और 23 सहकर्मियों को क्वारंटाइन होने की सलाह दी गई है

calenderIcon 12:44 (IST)
shareIcon

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटे पांच और लोगों का पता वाराणसी में चला है , यह सभी कुछ दिनों पहले ही लौटे हैं वाराणसी में मिले 5 लोगों को अलग-अलग एंबुलेंस से पंडित दीनदयाल राजकीय जिला अस्पताल ले जाया गया इनके परिवारजनों को क्यूरिंटाइन किया गया है इन पांचों को मिलाकर वाराणसी में निजामुद्दीन मरकज से लौटे कुल जमातीयो की संख्या हुई 10, जिसमें 5 के अभी भी दिल्ली में ही रुके होने की बात सामने आई है वाराणसी के मदनपुरा से इन्हें एम्बुलेंस के जरिये अस्प्ताल ले जाया जा रहा है

calenderIcon 11:06 (IST)
shareIcon

कोरोना संक्रमित 85 साल के मरीज की अलवर में मौत हो गई है. 



calenderIcon 10:59 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में कोरोना के 21 नए मामले आए सामने.कुल संख्या 132 पहुंची



calenderIcon 10:33 (IST)
shareIcon

दिल्ली की जमात से निकले जमातियों ने हजारों लोगों को कोरोना संक्रमित किया है, जमात प्रमुख मौलाना साद को मौत से कम कोई सजा नहीं मिलनी चाहिए- वसीम रिज़वी

calenderIcon 09:54 (IST)
shareIcon

जयपुर के रामगंज में पिछले 20 घंटों में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

गुजरात के वडोदरा में कोरोना पॉजिटिव से एक बुजुर्ग की मौत गुजरात में कोरोना से मरने वालों की संख्या 7 हुई

calenderIcon 08:40 (IST)
shareIcon

दिल्ली पुलिस के मुक़दमा दर्ज करने और चेतावनी देने के बाद तबलिगी जमात के प्रवक्ता मौलाना अशरफ ने जमात में शामिल हुए तमाम लोगों से अपना मैडिकल चैक अप करवाने की दरख्वास्त की है,

calenderIcon 08:39 (IST)
shareIcon

हरियाणा के अंबाला में करोना संक्रमण से पहली मौत  हुई है. मृतक की पहचान  छावनी की टिम्बर मार्किट में रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली के रूप में हुई है. पीजीआई चंडीगढ़ में हुई हरजीत सिंह कोहली की मौत , इससे पहले हरजीत ने अंबाला शहर के एक निजी हस्पताल में जांच करवाई थी. करोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद छावनी के नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए  पीजीआई पहुंचे थे.

calenderIcon 07:51 (IST)
shareIcon

राज्स्थान से कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 129 हो गई है



calenderIcon 07:23 (IST)
shareIcon

गोल़्डन टेंपल के पूर्व हजूरी रागी ज्ञानी निर्मल सिंह का कोरोना वायरस से निधन हो गया है



calenderIcon 06:35 (IST)
shareIcon

निजमुद्दीन मरकज में गए 13 और लोगों को बरवालां की एक मस्जिद से उठाया गया है. पुलिस के मुताबिक वह सभी असम के रहने वाले हैं. उन्हें क्वारंटाइन किया जा रहा है.



calenderIcon 06:31 (IST)
shareIcon

मुंबई के धारावी के जिस व्यक्ति का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था, उसकी सायन अस्पताल में मौत हो गई है. उनमें बुखार, खांसी, सांस लेने में समस्या जैसे लक्षण और गुर्दे फेल होने जैसी स्थिति थी

calenderIcon 06:29 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश में 24 नए पॉजिटिव COVID19 मामले सामने आए हैं. कोरोना मामलों की कुल संख्या 111 हो गई है