logo-image

Lockdown 7th day UPDATES: मरकज में शामिल हुए 7 विदेशी नागरिक मंगोलपुरी की मस्जिद से गिरफ्तार

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले आए

Updated on: 01 Apr 2020, 01:01 AM

नई दिल्ली:

लॉकडाउन के बावजूद देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा. सोमवार को देश में सबसे ज्यादा कोरोनावायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामले आए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के ताजा आंकड़े जारी किए हैं. देश में सोमवार 30 मार्च की शाम तक कोरोना वायरस के कुल 1,251 पॉजिटिव केस सामने आए हैं. आपको बता दें कि इनमें से 32 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1,117 लोग अभी भी इस बीमारी से जूझ रहे हैं. वहीं 101 लोग अब तक इस बीमारी के चंगुल से ठीक होकर बाहर निकल चुके हैं.

 
calenderIcon 22:47 (IST)
shareIcon

पिछले 24 घंटों में COVID19 के  146  और मामले आए इसके साथ भारत में कुल COVID19 सकारात्मक मामलों की संख्या बढ़कर 1397 हो गई  इनमें से 1238 मामले सक्रिय हैं जबकि 124 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं वहीं 35 लोगों की मौत हो गई है : स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय



calenderIcon 22:44 (IST)
shareIcon

23 COVID19 के नए पॉजीटिव मामले आज दिल्ली में रिपोर्ट किए गए, राष्ट्रीय राजधानी में मामलों की कुल संख्या 120 जा पहुंची : दिल्ली स्वास्थ्य विभाग



calenderIcon 22:25 (IST)
shareIcon

राजस्थान के बहरोड़ में कोरोना पॉजिटिव छात्र के पिता के बाद उसके भाई की रिपोर्ट भी आई नेगेटिव.

calenderIcon 21:29 (IST)
shareIcon

जौनपुर में तबलीगी जमात में शामिल होकर लौटे 50 लोगों को कोरेंटाइन किया गया.

calenderIcon 20:48 (IST)
shareIcon

दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में आए विदेशी नागरिकों की दिल्ली में तलाश के चलते मंगोलपूरी के K ब्लॉक मस्जिद से 7 विदेशी नागरिक छिपे मिले, संगम पार्क चौकी एरिया से 8 विदेशी मिले हैं, अन्य लोगों की तलाश जारी है

calenderIcon 20:03 (IST)
shareIcon

गृहमंत्रालय ने विदेश और भारतीय तबलीग जमात कार्यकर्ताओं का जो कि भारत के सभी राज्यों में 21 मार्च से सक्रिय हैं के विवरण साझा किए हैं. तेलंगाना में कोरोना वायरस से संक्रमित 6 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई थीः गृहमंत्रालय


 



calenderIcon 19:58 (IST)
shareIcon

आयकर विभाग के सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए पीएम केयर्स फंड को एक दिन का वेतन दान कियाः आयकर विभाग



calenderIcon 19:56 (IST)
shareIcon

मैं बहुत गर्व के साथ इस बात की घोषणा करता हूं कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए इस्पात क्षेत्र से 500 करोड़ रुपये से भी ज्यादा के योगदान पीएम केयर्स फंड को देने के लिए तैयार इसके अलावा यहां काम करने वाले भी अपने वेतन से 15 करोड़ की राशि देने को तैयारः धर्मेंद्र प्रधान पेट्रोलियम मंत्री



calenderIcon 19:50 (IST)
shareIcon

30 मार्च की शाम 5 बजे तक कर्नाटक में 13 और COVID19 पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए.  इसके बाद राज्य में कुल पॉजीटिव मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई, जिसमें 3 मौतें और 8 छुट्टी / इलाज के मामले शामिल हैं: कर्नाटक स्वास्थ्य विभाग



calenderIcon 19:49 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में आज कोरोना वायरस पॉजिटिव के 82 नए मामले. राज्य में कुल 302 हुए कोरोना वायरस मरीज. अब तक राज्य में 10 लोगों की मौत हो चुकी है.

calenderIcon 19:47 (IST)
shareIcon

दिल्ली के निजामु्द्दीन में मौलाना साद के साथ अन्य पर मरकज के प्रबंधन द्वारा सरकारी आदेशों के उल्लंघन के बाद तब्लीग-ए-जमात पर महामारी अधिनियम 1897 और आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है



calenderIcon 19:44 (IST)
shareIcon

ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस पीड़ितों के लिए पीएम केयर फंड में 5 लाख रुपये दान किए



calenderIcon 19:42 (IST)
shareIcon

कश्मीर में आज 6 और कोरोना वायरस से संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं इस तरह से अब केंद्र शासित प्रदेश में कुल मामलों की संख्या 55 जा पहुंची है जिनमें से जम्मू से 12 और कश्मीर से 43 मामले मिले हैं



calenderIcon 19:39 (IST)
shareIcon

अलवर के बहरोड में कोरोना पॉजिटिव युवक से बातचीत का वीडियो बनाने का मामला, जिला कलेक्टर ने जारी किए निर्देश, 3 लोगों के खिलाफ FIR के निर्देश.

calenderIcon 19:38 (IST)
shareIcon

नोएडा- फेज 2 थाना क्षेत्र में निज़ामुद्दीन की जमात से आये 10 लोगों को हिरासत में लिया गया इनमें से पांच महिलाएं और पांच पुरुष हैं.  

calenderIcon 18:29 (IST)
shareIcon

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने पीएम केयर्स में कोरोना वायरस से संक्रमित पीड़ितों के लिए 25 हजार रूपये दान किए.

calenderIcon 18:10 (IST)
shareIcon

कोल इंडिया लिमिटेड ने रु 220 करोड़ और एनएलसी इंडिया लिमिटेड ने 25 करोड़ रु COVID19 के खिलाफ लड़ाई में PMCARES फंड को दान किया: केंद्रीय कोयला खनन मंत्री, प्रहलाद जोशी



calenderIcon 17:14 (IST)
shareIcon

निजामुद्दीन क्षेत्र के संबंध में हम सभी को समझने और सराहना करने की आवश्यकता है कि यह गलती खोजने का समय नहीं है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम जिन क्षेत्रों में कोई मामला पाते हैं, उसमें हमारी नियंत्रण प्रक्रिया के अनुसार कार्रवाई की जाए: लव अग्रवाल 



calenderIcon 16:39 (IST)
shareIcon

राजस्थान में 26 पॉज़िटिव मरिजों में से दो की मौत हो चुकी है जबकि जिला अस्पताल में उपचार के बाद ग्यारह मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

calenderIcon 16:12 (IST)
shareIcon

COVID19 महामारी के कारण कर दाताओं को होने वाली कठिनाइयों के मद्देनजर केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अधिसूचना जारी कर वित्त वर्ष 2020-21 के संदर्भ में टीडीएस या टीसीएस के कम दर / शून्य कटौती / संग्रह के लिए प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया को आसान बनाया है। : आयकर विभाग



calenderIcon 16:10 (IST)
shareIcon

देश में अबतक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1251 मामले सामने आए हैं जिनमें से 32 की मौत हो गई है और 227 नए केस सामने आए हैं जो कि लोगों ने छुपा के रखे थेः लव अग्रवाल संयुक्त सचिव स्वास्थ्य मंत्रालय

calenderIcon 16:09 (IST)
shareIcon

भारतीय रेलवे कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की सुविधा के लिए रेल के खड़े डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड में तब्दील किया जाएगाः रेल मंत्रालय



calenderIcon 15:52 (IST)
shareIcon

23 मार्च को रात 12 बजे मैंने DCP South East और ACP Nizamuddin को बता दिया था कि निज़ामुद्दीन मरकज़ में 1000 के आस पास लोग फसे हुए हैं, फिर पुलिस ने इनको भेजने का इंतज़ाम क्यों नही किया: अमानतुल्लाह आप विधायक



calenderIcon 15:38 (IST)
shareIcon

हजरत निजामुद्दीन से चार बसों से लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया. करीब 200 लोगों को निजामुद्दीन से निकाला गया, सबका होगा टेस्ट.

calenderIcon 15:37 (IST)
shareIcon

कल 1st अप्रैल है मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मैं लोगों से अपील करता हूं कि आप लोग कोरोना से संबंधित कोई गलत अफवाह न फैलाएं ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगीः अनिल देशमुख, महाराष्ट्र गृहमंत्री



calenderIcon 15:16 (IST)
shareIcon

मंत्रियों के समूह ने COVID19 की बैठक में आज Nizamuddin Markaz मुद्दे पर चर्चा की, मंत्रियों को एक विस्तृत जानकारी दी गई: सरकारी सूत्र



calenderIcon 14:57 (IST)
shareIcon

पंचकुला के सेक्टर 6 के एक अस्पताल की एक स्टाफ नर्स का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया


 
calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

राजस्थान में  4 और लोग कोविड 19 से संक्रमित पाए गए हैं. अब राज्य में कुल 93 लोग कोरोना से संक्रमित हैं जिनमें से 17 भारतीय ईरान से निकले गए हैं


 
calenderIcon 14:55 (IST)
shareIcon

मोहाली का एक 65 वर्षीय व्यक्ति #COVID19 का मरीज जिसे चंडीगढ़ में पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च में भर्ती कराया गया था उसका निधन हो गया। पंजाब में कोरोना वायरस से मरने वालों की कुल संख्या 4 हो गई है : मोहाली के डिप्टी कमिश्नर गिरीश दयालन

calenderIcon 14:54 (IST)
shareIcon

उत्तर पूर्वी इलाके में मोहल्ला क्लिनिक का एक और डॉक्टर कोरोन पॉजिटिव पाया गया है.

calenderIcon 13:57 (IST)
shareIcon

ग्रेड Aऔर Bअधिकारियों के वेतन में 50% और ग्रेड C के कर्मचारियों के वेतन में 25% की कटौती की जाएगी। ग्रेड D के कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं होगी: महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार

calenderIcon 13:56 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र डिप्टी सीएम और राज्य के वित्त मंत्री अजीत पवार ने आदेश जारी किया कि सीएम और सभी MLAs-MLCs सहित सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के वेतन में  60% (मार्च महीने के वेतन में)की कटौती की जाएगी

calenderIcon 12:58 (IST)
shareIcon

प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर ने #COVID19 से लड़ाने के लिए महाराष्ट्र मुख्यमंत्री राहत कोष में 25 लाख रुपये का योगदान दिया

calenderIcon 12:08 (IST)
shareIcon

ग्रेटर नोएडा संजीवनी हॉस्पिटल में इलाज कराने गए युवक को कोरोनावायरस पॉजिटिव मिलने पर हड़कंप मच  गया है. संजीवनी हॉस्पिटल गामा वन ग्रेटर नोएडा को जिला प्रशासन ने 2 दिनों के लिए अस्थाई तौर पर किया सील. आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

calenderIcon 11:52 (IST)
shareIcon

सरकारी सूत्रों के मुताबिक, सरकार द्वारा जारी भारतीय वीज़ा के नीति निर्देशों के अनुसार, धार्मिक विचारधाराओं का प्रचार करना, धार्मिक स्थानों में भाषण देना, धार्मिक विचारधाराओं से संबंधित ऑडियो-विज़ुअल डिस्प्ले / पर्चे का वितरण की अनुमति नहीं है. भाग लेने वाले सभी विदेशियों को वर्जित किया जा सकता है



calenderIcon 11:48 (IST)
shareIcon
गृह मंत्रालय ने निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात कार्यक्रम में भाग लेने वाले विदेशियों द्वारा वीजा नियमों का उल्लंघन पाया है


calenderIcon 11:47 (IST)
shareIcon

खाना वितरण केंद्रों की संख्या को 500 से बढ़ाकर 2500 करने का निर्णय लिया गया है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सही तरीके से पालन किया जा सके. होम क्वारंटाइन पर सख्त रूप से नजर रखी जाएगी. 20 हजार से ज्यादा घरों में क्वारंटाइन की व्यवस्था की जाएगी.- अनिल बैजल

calenderIcon 11:38 (IST)
shareIcon

दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए निज़ामुद्दीन मरकज़ भवन के मुद्दे पर बैठक कर रहे हैं. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी बैठक में शामिल



calenderIcon 11:36 (IST)
shareIcon

निजामुद्दी ने मरकज भवन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शिरकत लेने पहुंचे हजारों लोगों में से 24 लोगों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मरकज भवन में मौजूद 24 लोगों के कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आए हैं. इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अंदाजा लगाया जा रहा है कि वहां 1500 से 1600 के आस-पास लोग हैं. 1033 लोगों को निकाला जा चुका है. जिनमें से 334 लोगों को अस्पताल और 700 के करीब लोगों को क्वारंटीन सेंटर भेजा गया है. स्क्रीनिंग चल रही है. मरकज़ में ठहरे 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

calenderIcon 11:04 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस और निज़ामुद्दीन में स्थित मरकज़ भवन  के मुद्दों पर दिल्ली CMअरविंद केजरीवाल के आवास पर एक उच्च-स्तरीय बैठक चल रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य अधिकारी बैठक में मौजूद हैं

calenderIcon 11:01 (IST)
shareIcon

मरकज़ भवन निज़ामुद्दीन में मौजूद 24 लोगों का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया है: सत्येंद्र जैन

calenderIcon 08:58 (IST)
shareIcon

केरल में कोरोना से संक्रमित एक और मरीज की मौत हो गई है.  मरीज की उम्र बताई जा रही है



calenderIcon 08:46 (IST)
shareIcon

गुजरात के सूरत में ट्रांसजेंडर समुदाय के लोगों ने देशभर में जारी लॉक डाउन के बीच जरूरतमंद लोगों को राशन बांटा



calenderIcon 08:45 (IST)
shareIcon

दिल्ली: निज़ामुद्दीन इलाके से बसों में बिठाए गए लोग लोक नायक जयप्रकाश अस्पताल पहुंचे। ये सभी लोग देशभर में जारी लॉकडाउन का उल्लंघन कर मार्काज़ में एक धार्मिक सभा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे. इनमें से अधिकतर लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

calenderIcon 08:44 (IST)
shareIcon

आंध्र प्रदेश- विजयवाड़ा नगर पालिका ने ड्रोन की मदद से सोडियाम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव कर सेनिटाइजेशन की


 

calenderIcon 08:43 (IST)
shareIcon

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल: मैं भाग्यशाली हूं कि मैं ऐसे राज्य का मुख्यमंत्री हूं जहां की जनता में इतना संयम और अनुशासन है. राज्य में लॉक डाउन के लिए हमारी पुलिस को बल का सहारा नहीं लेना पड़ा. मुझे उम्मीद है कि इस महामारी को जल्द ही परास्त कर हम खुली हवा में सांस लेंगे.

calenderIcon 08:15 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में कोरोना के 8 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद बढ़कर कुल संख्या 220 हो गई है. वहीं कोरोना के कारण महाराष्ट्र में 8 नए मामले, मरीजों का आंकड़ा 220, कुल 10 की मौतमहाराष्ट्र में अब तक 10 लोगों की मौत हो गई है

calenderIcon 07:08 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से बिगड़ते हालात को देखते हुए अब वाशिंगटन ने भी लोगों को घर में रहने के आदेश दिए हैं


 
calenderIcon 07:04 (IST)
shareIcon

निजामुद्दीन में लगातार लोगों को बसों को भरकर अलग-अलग अस्पताल ले जाया जा रहा है. मार्काज़ में एक धार्मिक सभा आयोजित की गई और लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया और सभा में भाग लेने वालों में कई # COVID19 सें संक्रमित लोग भी शामिल थे



calenderIcon 06:19 (IST)
shareIcon

काम की तलाश में बिहार से दिल्ली आए एक मजदूर ने बताया कि उसकी मां का देहांत हो गया है और वो दिल्ली में फंसा हुआ है. मुझे अभी अपने गांव पहुंचना है.



calenderIcon 06:17 (IST)
shareIcon

गुवाहाटी में फंसे 13 कश्मीरियों को खाना के सामान दिया गया. शौकत  नाम के ए..क शख्स ने बताया कि वह गुवाहाटी में एक्सपो के लिए आए थे जो 21 मार्च को खत्म हो गया. हमें असम पुलिस की तरफ से राशन दिया गया है.