/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/18/narendra-75.jpg)
पीएम नरेंद्र मोदी( Photo Credit : ट्विटर)
कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दुनियाभर में अपने पैर पसार चुकी यह महामारी भारत में 10 लोगों को अपना शिकार बना चुकी है जबकि 471 लोग इससे सकंमित पाए गए हैं. सोमवार को 95 और लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टी होने के बाद संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 471 हो गई है. एक दिन में कोरोना मामलों में यह सर्वाधिक वृद्धि है. इसके साथ ही महाराष्ट्र और पंजाब की सरकारों ने सोमवार को राज्यव्यापी कर्फ्यू लागू कर दिया जबकि भारत के अधिकतर हिस्सों में लॉकडाउन (Lock-down) हो गया है. साथ ही कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए एयरलाइन भी अपनी सेवाएं रोकने की तैयारी में हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पश्चिम बंगाल और हिमाचल प्रदेश में सोमवार को एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई जिससे देश में कोविड-19 से मरने वालों की कुल संख्या नौ हो गई. इससे पहले सात मौतें गुजरात, बिहार, कर्नाटक, दिल्ली, पंजाब और महाराष्ट्र (2) में हुई थीं.
माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला की पत्नी अनुपमा वेणुगोपाल नडेला ने तेलंगाना राज्य में कोरोनोवायरस लॉकडाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के साथ गरीबों की मदद के लिए तेलंगाना सरकार को 2 करोड़ रुपये का दान दिया. उनके पिता केआर वेणुगोपाल ने मुख्यमंत्री को चेक सौंपा.
Source : News Nation Bureau