logo-image

Corona: सत्येंद्र जैन ने बताया कोरोना वायरस से बचने के लिए आप सरकार का प्लान

हाल ही में नोएडा के एक पब्लिक स्कूल से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है वहीं आगरा से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं

Updated on: 04 Mar 2020, 12:01 AM

नई दिल्ली:

दुनियाभर के कई देशों से होकर कोरोना वायरस अब भारत में भी दस्तक दे चुका है. अब तक भारत के कई शहरों में कोरोना वायरस के मामलों की पुष्टी हो चुकी है, ऐसे में ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के नागिरकों के वीजा पर रोक लगा दी गई है. मतलब 3 मार्च के बाद ईरान, जापान, साउथ कोरिया और इटली के लोगों के आने पर भारत सरकार ने रोक लगा दी है. बता दें, ये मामला ऐसे समय में सामने आया है जब धीरे-धीरे कोरोना वायरस के खई मामले देशभर से सामने आ रहे हैं. हाल ही में नोएडा के एक पब्लिक स्कूल से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है वहीं आगरा से भी कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. ऐसे में अब सरकार भी एक्शन में आ गई है. 

calenderIcon 21:02 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोनावायरस के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-23978046 है और ईमेल ncov2019@gmail.com है. 



calenderIcon 20:59 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि कल से लगाए गए यात्रा प्रतिबंधों की समीक्षा की गई और इसे राज्यों के साथ साझा किया गया. 

calenderIcon 20:38 (IST)
shareIcon

नागर विमानन महानिदेशालय ने सभी एयरलाइंस और उनके चालक दल के सदस्यों को प्रसार COVID-19 की रोकथाम के लिए दिशा निर्देशों के साथ परिपत्र जारी किया है.

calenderIcon 20:37 (IST)
shareIcon

सरकार ने सेना, नौसेना और वायु सेना को आने वाले दिनों में 2500 से अधिक संदिग्ध मामलों के लिए सुविधाओं के लिए तैयार रहने को कहा है.

calenderIcon 20:34 (IST)
shareIcon

18 मार्च से भारतीय नौसेना के मिलान बहुपक्षीय नौसेना अभ्यास विशाखापत्तनम में आयोजित करने की योजना बनाई गई है, लेकिन कोरोनोवायरस को देखते हुए रद्द किया जा सकता हैः सरकारी सूत्र

calenderIcon 20:00 (IST)
shareIcon

इटली निवासी मरीज की पत्नी को भी कोरोना वायरस आया पॉजीटिव एसएमएस की जांच में पॉजीटिव

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

25 हॉस्पिटल में आइसोलेशन वार्ड तैयार किया जा रहा है.-सिसोदिया

calenderIcon 17:55 (IST)
shareIcon

Corona Virus टेस्टिंग की सुविधा पूरे देश मे 12 जगह ही है: सिसोदिया

calenderIcon 17:21 (IST)
shareIcon

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें इस पर बातचीत की गई है कि देश में कोरोना के केस आने लगे हैं अब हमें इससे बचने का उपाय जल्दी से जल्दी करना चाहिए.- मनीष सिसोदिया

calenderIcon 16:48 (IST)
shareIcon

तेलंगाना के स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र ने कहा कि हैदराबाद में अब तक COVID19 से एक भी व्यक्ति प्रभावित नहीं हुआ है, सिवाय दुबई से आए युवाओं के. 88 लोगों की पहचान की गई है जो दुबई में ऐसे लोगों के संपर्क से आए हैं उनमें से 45 का परीक्षण किया जा रहा है, अन्य का भी परीक्षण किया जाएगा.



calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

शाम 5:00 बजे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मीडिया को संबोधित करेंगे.

calenderIcon 16:35 (IST)
shareIcon

कोरोनो को लेकर दिल्ली सरकार की बैठक खत्म, थोड़ी देर में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन देंगे जानकारी.

calenderIcon 15:54 (IST)
shareIcon

राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कोरोना वायरस के आतंक से जब देशवासी आपातकाल का सामना कर रहा हो तब आप सोशल मीडिया पर समय बर्बाद कर रहे हैं. आप कोरोना वायरस को एक चुनौती की तरह स्वीकार करें आज हर भारतीय का ध्यान कोरोना वायरस पर है.



calenderIcon 14:48 (IST)
shareIcon

नोएडा स्कूल को भी senitize किया गया है. स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि किसी को penic में आने की ज़रूरत नहीं है, सरकार इसको लेकर लगातार काम कर रही है.

calenderIcon 14:47 (IST)
shareIcon

यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 6 लोग कोरोना वायरस के संदिग्ध पाए गए हैं. इन सभी को सफदरगंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

calenderIcon 14:40 (IST)
shareIcon

दिल्ली में इमरजेंसी बैठक

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 14:39 (IST)
shareIcon

दिल्ली में इमरजेंसी बैठक

वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली में इमरजेंसी बैठक बुलाई गई है. ये बैठक दोपहर 3 बजे होगी. इस बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन मुख्य सचिव विजय देव और स्वास्थ्य सचिव मौजूद रहेंगे.

calenderIcon 14:38 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के  चलते लोगों में फैल रहे खौफ को देखते हुए पीएम मोदी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इसके बाद पीएम मोदी ने कहा, अलग-अलग मंत्रालय और राज्य मिलकर काम कर रहे हैं और भारत में आने वाले लोगों की स्क्रीनिंग कर शीघ्र चिकित्सा सुविधा मुहैया करा रहे हैं. घबराने की जरूरत नहीं है