logo-image

Corona Updates: पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का पहला मामला, लंदन से आया था 18 वर्षीय युवक

दुनिया भर मे अभी तक 6610 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख 68 हजार लोग इससे पीड़िच बताए जा रहे हैं

Updated on: 17 Mar 2020, 07:36 PM

नई दिल्ली:

कोरोना वायरस से बुरी दुनिया दहशत में आ गई है. लाख कोशिशों के बावजूद इस वायरस को फैलने से नहीं रोका जा सका है. इससे दुनिया भर मे अभी तक 6610 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 1 लाख 68 हजार लोग इससे पीड़िच बताए जा रहे हैं. वहीं भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 126 पहुंच गई है. दरअसल कर्नाटक में मंगलवार देर रात दो और मरीजों को पुष्टी की गई है जिसके बाद मरीजों की संख्या में ये इजाफा देखने को मिला है. इसके अलावा लद्दाख, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर में एक-एक, कर्नाटक में 2, केरल में 3  नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं. हालात को देखते हुए  आने वाले 2 हफ्ते काफी अहम बताए जा रहे हैं. 

calenderIcon 22:46 (IST)
shareIcon

कोलकाता में कोरोना वायरस का पहला मामला, 18 वर्षीय युवक का कोरोना टेस्ट पॉजीटिव, कुछ दिन पहले लंदन से आया था युवक.

calenderIcon 20:24 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस को लेकर जयपुर में जनसुनवाई स्थगित की गई. पीसीसी अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने दिए आदेश

calenderIcon 20:21 (IST)
shareIcon

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने संसद भवन परिसर में Coronavirus के प्रसार की निगरानी और नियंत्रण के लिए तैयारियों का जायजा लेने के लिए संबंधित एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक की.



calenderIcon 18:41 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि ट्रेन और बसें आवश्यक सेवाएं हैं, इसलिए हम उन्हें अभी रोक नहीं रहे हैं, लेकिन अगर लोग हमारी सलाह को नहीं मानते हैं और अनावश्यक यात्रा से बचते हैं, तो हम इसके बारे में भी सोचेंगे. अगले 15-20 दिन हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं.






calenderIcon 18:08 (IST)
shareIcon

गो एयर की सभी उड़ानें बंद

calenderIcon 17:46 (IST)
shareIcon

भारतीय रेलवे ने 23 ट्रेनों को किया रद्द. 

calenderIcon 17:44 (IST)
shareIcon

मुंबई में बंद नहीं रहेंगी लोकल ट्रेनें.  

calenderIcon 17:40 (IST)
shareIcon

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की कुल संख्या 137 हुई.



calenderIcon 17:04 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, सभी सरकारी कार्यालय 7 दिनों तक बंद

calenderIcon 16:15 (IST)
shareIcon

गृह मंत्रालय के कर्मचारियों और आगंतुकों को मंत्रालय में प्रवेश करने से पहले अपने हाथों को साफ करने के लिए सेनिटाइजर दी जा रही है. 



calenderIcon 16:11 (IST)
shareIcon

रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों और पुलिस ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से बात करते हुए उनसे अपना विरोध प्रदर्शन बंद करने का अनुरोध किया. प्रदर्शनकारी अभी तक अनुरोध के लिए सहमत नहीं हुए हैं.



calenderIcon 16:08 (IST)
shareIcon

बिहार में पटना नगर निगम की ओर से पटना बस डिपो में सभी बसों की सफाई की जा रही है.



calenderIcon 16:07 (IST)
shareIcon

उत्तराखंड में देहरादून रेलवे स्टेशन को सफाई की जा रही है. रेलवे स्टेशन को सेनिटाइज्ड किया गया है. स्टेशन प्राधिकरण द्वारा एहतियात के तौर पर सफाई की जा रही है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए कदम उठाया जा रहा है. 



calenderIcon 13:12 (IST)
shareIcon

शिर्डी सांई मंदिर मंदिर भी बंद

calenderIcon 13:34 (IST)
shareIcon

अनूप जलोटा को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि वे लंदन से मुंबई पहुंचे थे. इसके बाद उन्हें होटल मिराज ले जाया गया. उन्हें लेने के लिए डॉक्टरों की एक टीम भेजी गई थी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी यात्री सहयोग करें और कोरोना को फैलने से रोकने में मदद करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जो साठ साल के बुजुर्ग हैं, उन्हें जो सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है, उसको लेकर मैं खौफ में हूं. 



calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

31 मार्च तक कुतुबमीनार भी बंद

calenderIcon 12:52 (IST)
shareIcon

लद्दाख में कोरोना वायरस के तीन नए मामले सामने आए.

calenderIcon 12:33 (IST)
shareIcon

मलेशिया, फिलिपिंस और आफगानिस्तान के यात्रियों को भारत आने पर रोक लगा दिया गया है.

calenderIcon 11:53 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण को देखते हुए भारत सरकार ने फैसला लिया है कि विदेश से आए सभी लोगों के हाथों में मोहर लगाई जाएगी

calenderIcon 11:31 (IST)
shareIcon

पीएम मोदी ने कहा है कि जहां-जहां हम विपक्ष में हैं वहां हम 15 अप्रैल तक कोई आंदोलन नहीं करेंगे

calenderIcon 11:08 (IST)
shareIcon

कोरोना पर हुई संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी ने सदस्यों से अपील की है कि वो अपने-अपने इलाकों में जाएं और लोगों को जागरुक करें

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

calenderIcon 11:03 (IST)
shareIcon

भारत में कोरोना वायरस से एक और मरीज की मौत हो गई है. 64 साल के इस मरीज की मौत मुंबई के एक अस्पताल में हुई है

calenderIcon 10:49 (IST)
shareIcon

नोएडा में कोरोना के दो और मामले सामने आए हैं. ये दोनों मामले सेक्टर 100 और सेक्टर 78 से सामने आए हैं. दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया गया है



calenderIcon 10:15 (IST)
shareIcon

महाराष्ट्र में फिर कोरोना के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. अब कोरोना के मरीज बढ़कर 40 हो गए हैं

calenderIcon 09:58 (IST)
shareIcon

दुनिया में कोराना का कहर


 


देश     केस          मौत

चीन      80880     3200


इटली     27980    2150


ईरान      14990     850


स्पेन        9940    340


फ्रांस        6630     148


अमेरिका    4700     91

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

कर्नाटक में अबतक कोरोना के 10 नए मामले सामने आ गए हैं

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को लोगों से कहा है कि 10 से ज्यादा की संख्या में जमा ने हों

calenderIcon 09:28 (IST)
shareIcon

कोरोना वायरस से बचने के लिए न्यू जर्सी और सैन फ्रांसिस्को में  कर्फ्यू की घोषणा कर दी गई है