देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 42,533 हुए

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 11,706 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है.

author-image
Sunil Mishra
New Update
Corona Virus

देश में कोरोना वायरस ने 1,373 लोगों की जान ली, मामले बढ़कर 42,533 हुए( Photo Credit : IANS)

देश में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 1,373 हो गई है और संक्रमित मामलों की तादाद 42,533 पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण से 11,706 मरीज ठीक हो गए हैं और एक रोगी देश से बाहर जा चुका है. वहीं कोविड-19 से संक्रमित 29,453 मरीजों का अब भी इलाज चल रहा है. कुल मामलों में 111 विदेश नागरिक शामिल हैं. रविवार शाम से कुल 67 मरीजों की जान गई है जिनमें से 28 की मौत गुजरात में, 27 की महाराष्ट्र में, छह की राजस्थान में, दो की पश्चिम बंगाल में और हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और तेलंगाना में एक-एक मरीज की मौत हुई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना संकटकाल में कांग्रेस को क्‍यों याद आए लालू प्रसाद यादव

देश में कोविड-19 से हुई 1,373 मौतों में से सबसे ज्यादा 548 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है. इसके बाद गुजरात में 290, मध्य प्रदेश में 156, राजस्थान में 71, दिल्ली में 64, उत्तर प्रदेश में 43, पश्चिम बंगाल में 35 और आंध्र प्रदेश में 31 मरीजों ने दम तोड़ा है. तमिलनाडु में मृतकों का आंकड़ा 30 तक पहुंच गया है, जबकि तेलंगाना में 29 लोगों की संक्रमण ने जान ली है. कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या 25 हो गई है.

पंजाब में कोरोना वायरस से हुई मौतों की संख्या 21 है, जम्मू कश्मीर में आठ और हरियाणा में पांच मरीजों की जान इस विषाणु ने ली है. केरल और बिहार में चार-चार रोगियों की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, झारखंड में तीन लोगों की मौत हुई. मेघालय, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा और असम में एक-एक मरीज की मौत हुई है. मंत्रालय के आंकड़े सोमवार सुबह अपडेट किए गए हैं जो बताते हैं कि देश में सबसे ज्यादा पुष्ट मामले महाराष्ट्र में हैं जहां 12,974 लोग कोविड-19 से संक्रमित हुए हैं.

यह भी पढ़ें : तेजस्वी यादव बोले, मजदूरों को वापस लाए बिहार सरकार, 50 ट्रेनों का किराया RJD देने को तैयार

इसके बाद गुजरात में 5,428, दिल्ली में 4,549, तमिलनाडु में 3,023, राजस्थान में 2,886, मध्य प्रदेश में 2,846 और उत्तर प्रदेश में 2,645 लोग संक्रमित हैं. आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 1,583 हो गए हैं, जबकि तेलंगाना में 1,082 लोग जानलेवा वायरस के शिकार हुए हैं. पंजाब में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,102, पश्चिम बंगाल में 963, जम्मू-कश्मीर में 701, कर्नाटक में 614, बिहार में 503 और केरल में 500 हो गई है.

हरियाणा में कोरोना वायरस के 442 मामले सामने आए हैं, जबकि ओडिशा में 162 मामले हैं. झारखंड में 115 और चंडीगढ़ में 94 लोग संक्रमित हुए हैं. उत्तराखंड में 60 मामले आए हैं जबकि छत्तीसगढ़ में 57, असम में 43 और लद्दाख में 41 मामले हैं. हिमाचल प्रदेश में अब तक 40 मामले आए हैं. अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में 33 मामले हैं.

यह भी पढ़ें : कोरोना वायरस के टीके को लेकर डोनाल्‍ड ट्रंप ने दी बड़ी खुशखबरी, कही यह बात

त्रिपुरा में 16, मेघालय में 12 और पुडुचेरी में आठ मामले हैं जबकि गोवा में कोविड -19 के सात मामले सामने आए हैं. मणिपुर में दो मामले हैं जबकि मिजोरम तथा अरुणाचल प्रदेश में एक-एक मामला है.

Source : Bhasha

covid-19 Corona Count corona-virus Corona Toll coronavirus
      
Advertisment