21 दिन के लॉकडाउन से घबराने की जरूरत नहीं, ये सेवाएं चालू रहेंगी और ये होगी बंद

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को आज रात 12 बजे से लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि उनकी रोजमर्रा की जरूरत कैसे पूरी होगी.

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को आज रात 12 बजे से लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि उनकी रोजमर्रा की जरूरत कैसे पूरी होगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
lockdown

21 दिन के लॉकडाउन से घबराने की जरुरत नहीं, ये सेवा रहेंगी चालू( Photo Credit : PTI)

कोरोना वायरस (CoronaVirus) के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे देश को आज रात 12 बजे से लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों के मन में अब सवाल उठ रहा है कि उनकी रोजमर्रा की जरूरत कैसे पूरी होगी. उन्हें कौन सी सेवा मिलेगी और कौन सी नहीं. तो चलिए बताते हैं 21 दिन के लॉकडाउन में क्या मिलेगा और क्या नहीं. गृहमंत्रालय ने इसे लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. 

Advertisment

लॉकडाउन में ये सेवा रहेंगी चालू
- सब्जी, राशन, दवा, फल की दुकानें खुली रहेंगी.

- बैंक, इंश्योरेंस दफ्तर और एटीएम खुले रहेंगे.

-प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया खुली रहेंगी.

-रक्षा, पुलिस डिपार्टमेंट, डिजास्टर मैनेजमेंट, बिजली उत्पादन और ट्रांसमिशन यूनिट, पोस्ट ऑफिस, नेशनल इन्फॉर्मेटिक्स सेंटर, पूर्वानुमान की एजेंसियां खुली रहेंगी.

-दवाओं की दुकानें खुली रहेंगी और ई-कॉमर्स के जरिए दवा, मेडिकल उपरकरण की डिलवरी जारी रहेगी.

- इंटरनेट, ब्रॉडकास्ट और केबल सर्विस जारी रहेगी.

- पेट्रोल पंप, एलपीजी पंप, गैस रिटेल खुले रहेंगे.

-प्राइवेट सिक्टोरिटी सर्विस भी मिलती रहेगी.

- अस्पताल, डिस्पेंसरी, क्लीनिक, नर्सिंग होम खुले रहेंगे.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन के बीच मदर डेयरी का बड़ा बयान- दूध की मांग 5 से 10 प्रतिशत बढ़ी, लेकिन...

ये सेवा रहेंगी बंद

-सरकारी और निजी दफ्तर बंद रहेंगे.

-हवाई, रेल और रोडवेज की सेवा बंद रहेंगी. निजी वाहन बैन रहेंगे.

-मॉल, हॉल, जिम, स्पा, स्पोर्ट्स क्लब बंद रहेंगे. सभी रेस्टोरेंट, दुकानें बंद रहेंगी. जिम, होटल, मोटल, धार्मिक स्थल, सभी शिक्षण संस्थान भी बंद रहेंगे.

-सभी फैक्ट्रियां, वर्कशॉप, गोदाम, साप्ताहिक बाजार बंद रहेंगे.

- अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को इजाजत नहीं मिलेगी.

इसे भी पढ़ें:देश में 21 दिन के लॉकडाउन के बीच इंडियन रेलवे का बड़ा ऐलान- 14 अप्रैल तक बंद रहेंगी ट्रेनें

मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्र के नाम संबोधन के दौरान देश वासियों को कोरोना वायरस (Corona Virus)को प्रकोप से बचाने के लिए अगले 21 दिनों तक पूरे देश में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया है. देशव्यापी लॉकडाउन के ऐलान के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि देशवासियों को बिल्कुल घबराने की जरूरत नहीं है. पीएम मोदी ने कहा कि जरूरी सेवाएं और दवाएं मिलती रहेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे देशवासियों, घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, जरूरी सेवाएं, दवाएं वगैरह उपलब्ध रहेंगी. केंद्र और राज्य सरकारें एक साथ मिलकर काम करेंगी, ताकि लोगों को जरूरी चीजें मिलती रहें. हम लोग एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ लड़ेंगे और एक तंदुरुस्त और स्वास्थ्य भारत का निर्माण करेंगे.

Source : News Nation Bureau

PM modi Narendra Modi corona-virus lockdown covid19
      
Advertisment