देश भर में छाया है Corona Virus का खौफ, राजनीतिक दलों के मुख्यालय बंद

कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा ने मीडिया को बताया, "विदेशी पत्रकारों के कार्यालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा. वहीं अगर कोई आम नागरिक मास्क और सैनिटाइजर लगाकर कांग्रेस दफ्तर आता है तो हम उससे मुल

कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा ने मीडिया को बताया, "विदेशी पत्रकारों के कार्यालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा. वहीं अगर कोई आम नागरिक मास्क और सैनिटाइजर लगाकर कांग्रेस दफ्तर आता है तो हम उससे मुल

author-image
Ravindra Singh
New Update
COVID-19

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल)

कोरोनावायरस (Corona Virus) की वजह से दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों के दफ्तर भी बंद कर दिए गए हैं, ताकि किसी भी प्रकार की आवाजाही न हो और कोरोनावायरस से बचाव हो सके. देश की राजधानी दिल्ली में 31 मार्च तक लॉकडाउन (Lock Down) के निर्देश हैं. वहीं दिल्ली में जितने भी मुख्यालय हैं, उनके अंदर किसी को जाने की इजाजत नहीं दी जा रही है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राष्ट्रीय मुख्यालय देश की राजधानी दिल्ली के दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर स्थित है, जहां कोरोनावायरस की वजह से सन्नाटा है. इस वक्त मुख्यालय में न कोई नेता है और न ही कोई कार्यकर्ता. सिर्फ गेट पर सुरक्षाकर्मी मौजूद हैं, जो कि मुंह पर मास्क लगाए बैठे हैं.

Advertisment

भाजपा मुख्यालय में इस वक्त सभी की एंट्री बंद है, चाहे मीडियाकर्मी हों या पार्टी के नेता. मीडिया ने भाजपा मुख्यालय के बाहर बैठे एक सुरक्षाकर्मी से बात की. उसने बताया, "सभी लोगों के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और यहां अगले आदेश आने तक किसी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा." वहीं दूसरी ओर 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस पार्टी के मुख्यालय में भी इस वक्त पूरी तरह से खामोशी छाई हुई है. जहां पहले पार्टी कार्यालय में नेताओं की कतारें लगा करती थीं, वहीं अब उन सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें-मप्र में सत्ता जाने के बाद सोनिया से मिले कमलनाथ, बताई सरकार गिरने की ये वजह

कांग्रेस पार्टी के वयोवृद्ध नेता मोतीलाल वोरा ने मीडिया को बताया, "विदेशी पत्रकारों के कार्यालय में प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है और उन्हें अंदर नहीं आने दिया जाएगा. वहीं अगर कोई आम नागरिक मास्क और सैनिटाइजर लगाकर कांग्रेस दफ्तर आता है तो हम उससे मुलाकात करेंगे. हालांकि अब लोग समझ चुके हैं कि अभी बाहर नहीं निकलना चाहिए, इसी वजह से एहतियात के तौर पर हमने निर्देश दिए हैं."

यह भी पढ़ें-Delhi Budget 2020-2021: डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का 2020-21 बजट, जानिए किसे क्या मिला

आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय पर भी इस वक्त अंदर से ताला लटका हुआ है और बाहर सड़क पर पार्टी के केवल पोस्टर ही दिखाई दे रहे हैं. पार्टी कार्यालय के गेट पर एक नोटिस भी चिपका हुआ है, जिसपर लिखा है, "कोविड-19 के चलते आम आदमी पार्टी कार्यालय में सभी जन संपर्क सुविधाओं को रोक दिया गया है."

BJP congress AAP covid-19 corona-virus Political Party Office Headquarter of Political Parties
      
Advertisment