कोरोना वायरस का कहर जारी, मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, सील की गई सीमाएं

इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे ज्यादा 31 मरीज हैं. इस तरह से देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है और 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Corona Virus Delhi

दिल्ली समेत कई राज्यों में कोरोना आपातकाल घोषित.( Photo Credit : न्यूज स्टेट)

भारत ने कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण फैलने के खतरे के मद्देनजर एक आदेश जारी कर पाकिस्तान से लगी सीमा पर स्थित सभी जमीनी रास्तों को 16 मार्च की मध्य रात से अनिश्चतकाल के लिए बंद कर दिया. गृह मंत्रालय ने नेपाल, भूटान, बांग्लादेश और म्यामांर की सीमाओं (Border) से लगे ज्यादातर जमीनी रास्तों को भी 15 मार्च की मध्य रात्रि से बंद कर दिया है. हालांकि, कुछ रास्ते लोगों के आवागमन के लिए खुले रहेंगे. इन रास्तों के जरिए आने-जाने वालों की गहन मेडिकल जांच की जाएगी. गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड-19 के खतरे के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. भारत में भी लगातार कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस समय महाराष्ट्र (Maharashtra) में कोरोना के सबसे ज्यादा 31 मरीज हैं. इस तरह से देश में इस वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 101 पहुंच गई है. इनमें से तीन की मौत हो चुकी है और 10 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 89 पहुंची, कई राज्यों में सिनेमा घर, स्कूल, कॉलेज बंद | Highlights

कोरोना आपदा घोषित
केंद्र सरकार ने कोरोना वायरस को आपदा घोषित कर दिया है. ऐसे में गृह मंत्रालय ने ऐलान किया है कि इस संक्रमण से मरने वालों के परिवार को 4 लाख रुपये की मदद राशि दी जाएगी. इससे निपटने के लिए राज्य सरकारें आपदा राहत कोष का भी इस्तेमाल कर सकती हैं. सरकार ने बॉर्डर सील करने के साथ ही कहा है कि अगर कोई संयुक्त राष्ट्र का व्यक्ति या फिर वैध कूटनीतिक वीजा के साथ आना चाहता है तो उसे अटारी-वाघा बॉर्डर से अनुमति दी जा सकती है. हालांकि उसे भी स्क्रीनिंग से गुजरना होगा. सरकार ने पहले ही बता दिया है कि भारत-बांग्लादेश क्रॉस बॉर्डर ट्रेनें और बसें 15 अप्रैल तक निलंबित रहेंगी. इनकी तारीख और भी बढ़ाई जा सकती है.

यह भी पढ़ेंः कोरोना वायरस : शवों के अंतिम संस्कार के लिए सरकार बनाएगी दिशा-निर्देश

इंडिगो ने रद्द की उड़ानें
इंडिगो ने शनिवार को कहा कि खाड़ी देश की वीजा रद्द करने की घोषणा के बाद वह यूएई के लिए अपनी कुछ उड़ानों को रद्द कर देगा. खाड़ी देश ने कहा है कि कोरोना वायरस की महामारी के मद्देनजर 17 मार्च से राजनयिक वीजा को छोड़कर सभी प्रवेश वीजा को निलंबित कर दिया जाएगा. एयरलाइन की ओर से कहा गया है कि राजनयिक पासपोर्ट धारकों को छोड़कर साथ सभी विदेशियों के लिए वीजा के निलंबन के कारण, इंडिगो अपनी कुछ उड़ानों को दुबई, शारजाह और अबू धाबी के लिए रद्द कर देगा. एयरलाइंस की ओर से कहा गया है कि हम अपने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं और प्रभावित यात्रियों को पूरी राशि वापस कर देंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा में पीएफआई पर शिकंजा कसा, अब तक 3400 लोग हिरासत में लिए गए

कई राज्यों बंद हैं स्कूल-कॉलेज
कोरोना वायरस की वजह से देश के आधे राज्यों में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद कर दिए गए हैं. इसमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़, जम्मू, हरियाणा और केरल भी शामिल हैं. कोरोना का प्रकोप बढ़ने की वजह से सरकार एहतियाती कदम उठा रही है. सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे बाहर के देशों की यात्रा न करें. सरकार ने बड़े स्तर पर क्वैरंटाइन और लैब्स का काम भी शुरू कर दिया है. महाराष्ट्र ने स्कूल-कॉलेज के साथ मॉल भी बंद करने का आदेश दिया है.

यह भी पढ़ेंः मोदी रविवार को दक्षेस राष्ट्रों की वीडियो कांफ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे:विदेश मंत्रालय

कई देशों ने लगाया है ट्रैवल बैन
दुनियाभर में अब तक 1,50,000 से ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं. इसके अलावा 5000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. अमेरिका ने कल राष्ट्रीय आपातकाल घोषित कर दी है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा है कि यूरोप के देशों पर यात्रा के लिए लगाया गया प्रतिबंध अब ब्रिटेन और आयरलैंड पर भी लागू होगा. फ्रांस, ईरान, इटली समेत कई देशों ने गैदरिंग और यात्रा पर रोक लगा रखी है. यहां तक की कई कंपनियों ने प्रोडक्शन पर रोक लगा दी है. फरारी ने कुछ दिनों के लिए प्रोडक्शन पर रोक लगाई है.

HIGHLIGHTS

  • भारत ने चार देशों से लगी सीमाएं की सील.
  • संक्रमित लोगों की संख्या 101 पहुंची.
  • कई राज्यों में स्कूल-कॉलेज-मॉल बंद.
Myanmar nepal corona-virus Bangladesh pakistan
      
Advertisment