/newsnation/media/post_attachments/images/2020/09/07/delhi-corona-spike-16.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
देश में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 42 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75 हजार 809 मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 42 लाख 80 हजार 423 पहुंच गया है. वहीं पिछले 24 घंटों में 1133 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गई है. इसी के साथ अब तक कोरोना के कुल 8 लाख 83 हजार 687 मामले सक्रिय है जबकि 33 लाख 23 हजार 951 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं. वहीं अब तक 72 हजार 775 लोगों की मौत हो गई है.
Single-day spike of 75,809 new #COVID19 cases & 1,133 deaths reported in India, in the last 24 hours.
The total case tally stands at 42,80,423 including 8,83,697 active cases, 33,23,951 cured/discharged/migrated & 72,775 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/3H9bu3Ygis
— ANI (@ANI) September 8, 2020
बता दें, दुनिया के कई देशों में कोविड-19 महामारी (Coronavirus Epidemic) का प्रकोप अभी जारी है और फिलहाल दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं (Global Economies) में सुधार की संभावना कम ही दिखाई पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक वैश्विक अर्थव्यवस्था के 2022 से पहले महामारी से पहले के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद नहीं है. एक रिपोर्ट में यह अनुमान लगाया गया है.
डन एंड ब्रैंडस्ट्रीट की देशों के जोखिम और वैश्विक परिदृश्य पर रिपोर्ट में कहा गया है कि अभी तक महामारी के बारे में कुछ वर्गीकरण नहीं किया जा सकता. कुछ अर्थव्यवस्थाओं में तीसरी तिमाही में गतिविधियां सुधरी हैं. इसका पता खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई), गूगल के मोबिलिटी आंकड़ों तथा मासिक आर्थिक आंकड़ों से चलता है.
Source : News Nation Bureau