/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/15/delohi-corona-65.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना संकट देश में बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटों में देश में अब तक के सबसे ज्यादा यानी 15968 मामले सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की मौत हो गई है. इसी के साथ देश में अब तक कुल 456183 मामले सामने आ चुके हैं. इसमें एक्टिव मामले 183022 हैं.
यह भी पढ़ें: रूस के विक्ट्री डे परेड में शामिल होंगे राजनाथ सिंह, चीन से नहीं होगी बात
465 deaths and highest single-day spike of 15968 new #COVID19 positive cases reported in India in last 24 hrs.
— ANI (@ANI) June 24, 2020
Positive cases in India stand at 456183 including 183022 active cases, 258685 cured/discharged/migrated & 14476 deaths: Ministry of Health pic.twitter.com/ubjIQ9ThvW
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कुल आंकड़ा 12261 तक पहुंच गया है. बीते 24 घंटों के दौरान 183 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं चार मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में 183 मरीजों का इजाफा हुआ है. इस तरह कुल मरीजों की संख्या 12261 हो गई है.
यह भी पढ़ें: चीन को आर्थिक झटका देने के लिए भारत सरकार ने उठाए कदम, देखें लिस्ट
बिहार (Bihar) में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या 8000 को पार कर चुकी है. राज्य में मंगलवार को 157 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिससे राज्य में खतरनाक चिनिया वायरस की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 8,050 तक जा पहुंची. बिहार स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि अब तक कुल 6,027 कोरोना (Corona Virus) संक्रमित मरीज पूर्ण स्वस्थ होकर अपने घर वापस जा चुके हैं. इस समय 1,892 ही सक्रिय मामले हैं.
इसके अलावा उत्तर प्रदेश (Uttar pradesh) के गौतमबुद्धनगर यानी नोएडा में मंगलवार को कोरोना वायरस (Corona virus) के 63 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल 607 सक्रिय संक्रमित मरीजों का उपचार जिले के अस्पतालों में किया जा रहा है. वहीं, इस वायरस की चपेट में आने से अब तक 19 लोगों की मौत हो चुकी है. राहत की बात यह कि 949 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने जिले में कंटेनमेंट जोन की संख्या 282 कर दी है.