Corona Virus: 8 हजार के पार पहुंचा कुल आंकड़ा, 24 घंटो में 909 नए मामले आए सामने

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
BHU

corona virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना के बढ़ते मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले 24 घंटों में 909 नए मामले सामने आने की खबर है जबकि 34 लोगों के मरने की खबर है. इसी के साथ कुल मामलों का आंकड़ा बढ़कर 8 हजार के पार पहुंच गया है.  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक कुल 8356 मामले सामने आए हैं जिनमें से 7367 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 716 लोग ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 273 लोगों के मरने की खबर है.

Advertisment

बता दें, ये स्थिति तब है तजब देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लागू है. हालांकि कई राज्यों ने इस लॉकडाउन को और दो हफ्तों तक बढ़ाने का फैसला ले लिया है. इसमें महाराष्ट्र, पंजाब, तेलंगाना, ओडिशा और पश्चिम बंगाल शामिल है.

कोविड-19 संक्रमण रोकने दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या 33 हुई

कोरोना वायरस (Corona Virus) को देखते हुये दिल्ली में अब कुल 33 हॉटस्पॉट हो गए हैं. शुक्रवार को देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सिर्फ 30 हॉटस्पॉट थे, तो वहीं अब इसको बढ़ा कर 33 कर दिया गया है. दिल्ली में अब जो नए नाम जोड़े गए हैं वो नाम हैं ए - 30 मानसरोवर गार्डन, दूसरा नाम गली नंबर 1 से 10 (हाउस न 1 से 10,000), सी ब्लॉक, जहांगीरपुरी वहीं तीसरा हॉटस्पॉट देवली एक्सटेंशन है.

दिल्ली में 903 पहुंची संख्या

आपको बता दें स्वास्थ्य मंत्रलाय की वेबसाइट के आंकड़ों के हिसाब से दिल्ली में कुल 1069 कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या है, जिसमें से 25 लोगों को अब तक इलाज पूरा करके घर भेज दिया है वहीं अब तक कुल 19 लोगों की इससे मृत्यु हो गई है. इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा था कि 183 पुष्ट मामले दर्ज किए जाने की वजह से ओर मामलों की संख्या को समाहित करने के लिए, दिल्ली में अधिकारियों ने अब 30 हॉटस्पॉट सील कर दिए.

राजस्थान में एक ही दिन में मिले कोविड-19 के 139 मामले

राजस्थान में महामारी कोरोना वायरस (Corona Virus) को कोहराम दिनों-दिन बढ़ता ही जा रहा है. यहां शनिवार को ही कोरोना के करीब 139 केस पॉजिटिव मिले. इसमें जयुपर के 80 और रामगंज के 77 मरीज थे. जयपुर में कोरोना अब पॉश इलाके तक पहुंच गया है वहीं कल टोंक में भी एक साथ 20 नए मामले सामने आए है. इसके बाद कोरोना वायरस के मामले में यहां का आंकड़ा 47 पहुंच गया है. वहीं बताया जा रहा है कोरोन के नए मरीज मिलने के बाद टोंक इस मामले में उभर कर सामने आ रहा है. राजस्थान में अब 50 साल से ज़्यादा उम्र के पुलिसकर्मियों को फील्ड से हटाकर कार्यालयों में किया तैनाा जाएगा. इस सिलसिले में राजस्थान के DGP डॉ भूपेंद्र सिंह ने सभी रेंज आई जी और जयपुर, जोधपुर के पुलिस कमिश्नर को निर्देश दिए हैं.

आगरा में कोरोना के 12 नए मामले

ताजनगरी में कोरोना वायरस के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं. इनसे आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 104 पहुंच गया है. उत्तर प्रदेश में आगरा पहला ऐसा जिला है जिसमें कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा सौ के पार पहुंच गया है. आगरा के 33 इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित किया जा चुका है. लगातार इन इलाकों की निगरानी रखी जा रही है.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona-virus corona corona news
Advertisment