/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/coronavirus-covid-19-ians-85.jpg)
पिछले 24 घंटों में क्या है देश के पांच बड़े राज्यों का हाल( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना के चलते देशभर में हाहाकार मता हुआ है. लॉकडाउन के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा लगतार बझडता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में करोना के 1007 मामले सामने आए हैं जिसके बाद मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 13 हजार के पार पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 1007 मामले सामने आए हैं और 23 मौतें हुई हैं. इसी के साथ भारत में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 13,387 हो गई है इसमें 11,201 सक्रिय मामले, 1749 ठीकऔर 437 मौतों के मामले शामिल शामिल हैं. ऐसे में आइए जानते हैं देश के पांच बड़े राज्यों में कितने मामले सामने आए हैं
देश के पांच बड़े राज्यों की स्थिति
केस मौत
महाराष्ट्र 289 07
मध्य प्रदेश 133 00
राजस्थान 108 00
उत्तर प्रदेश 70 02
दिल्ली 62 06
कोरोना वायरस (Corona Virus) से लड़ाई में भारत दुनिया के तमाम बड़े-छोटे देशों से काफी आगे निकल गया है. भारत में कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी होने में पश्चिमी देशों के मुकाबले अधिक समय लग रहा है. आंकड़े बताते हैं कि भारत में प्रति 24 टेस्ट पर एक मरीज मिल रहा है, जबकि अमेरिका में हर 5 टेस्ट में ही एक मरीज मिल रहा है. प्रति 10 लाख की जनसंख्या के हिसाब से भी देखा जाए तो पश्चिमी देशों के मुकाबले भारत में मरीजों की संख्या काफी कम है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों की बात करें तो भारत में 750 से 1500 और 1500 से 3000 मरीजों की संख्या पहुंचने में चार दिन लगे थे, लेकिन 3000 से 6000 पहुंचने में पांच दिन और 6 से 12,000 पहुंचने में छह दिन लगे थे. वहीं अमेरिका में हर दूसरे दिन मरीजों की संख्या दोगुनी हो रही थी. विकसित देशों की बात करें तो सबसे बेहतर प्रदर्शन कनाडा का रहा, लेकिन वहां भी मरीजों की संख्या पांच दिन में 6000 से 12000 हो गई थी.
भारत में 10 लाख की जनसंख्या पर महज नौ कोरोना मरीज हैं. जबकि प्रति 10 लाख की आबादी पर अमेरिका में 1946, स्पेन 3,864, इटली में 2,732, फ्रांस में 2265, जर्मनी में 1608 और ब्रिटेन में 1451 कोरोना के मरीज हैं.
Source : News Nation Bureau