/newsnation/media/post_attachments/images/2020/04/10/corona-covid-13.jpg)
कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)
कोरोना लगातार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. अब मुंबई के अस्पताल के 5 डॉक्टर और 31 नर्स इसके शिकार बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई के जसलोक अस्पताल के 5 डॉक्टरों और 31 डॉक्टरों को कोरोना से संक्रमित पाया गया है. इसके बाद अब पूरे अस्पताल को सील कर दिया गया है और किसी को भी अब अस्पताल से बाहर या बाहर से अंदर आने की इजाजत नहीं है. बता दें, संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक दनिन का नहीं है बल्कि अस्पताल से संक्रमितों का कुल आंकड़ा है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस खुफिया तंत्र पड़ा कमजोर, मजबूत करने वास्ते एक और एडिश्नल कमिश्नर!
बता दें देशभर में कोरोना का आंकड़ा बढ़कर 15 हजार के पार पहुंच गया है.स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या बढ़तक 15712 पहुंच गई है. इनमें से 12974 सक्रिय मामले हैं जबकि 2230 मामले ऐसे हैं जिनमें मरीज ठीक हो चुके है या माइग्रेट हो चुके हैं इसके अलावा इनमें 507 लोगों की मौत हो चुकी हैं.
यह भी पढ़ें: भारत की तरफ से सही समय पर उठाए गए सख्त कदम ही कम मामलों की वजह- WHO
वहीं अगर महाराष्ट्र की बात करें तो यहां कोरोना मरीजों की संख्या 3,651 हो गई है. राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 3,648 हो गई. संक्रमण से 11 लोगों की मौत होने से राज्य में मृतकों की संख्या 211 हो चुकी है. दिन में 34 लोगों के ठीक होने के बाद अस्पतालों से उन्हें छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 365 लोग ठीक हो चुके हैं.