पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 16 हजार के करीब

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देशभर में शनिवार सुबह तक कम से कम 11,906 एक्टिव मामले थे. महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र कुल 3,323 मामलों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देशभर में शनिवार सुबह तक कम से कम 11,906 एक्टिव मामले थे. महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र कुल 3,323 मामलों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
lockdown

पिछले 24 घंटों में कोरोना के एक हजार से ज्यादा मामले( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत में पिछले 24 घंटों में सामने आए कुल 1063 नए मामलों के बाद से देश में रविवार सुबह तक विदेशी नागरिकों सहित कोविड-19 महामारी से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 15,707 हो गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बात की जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने सुबह नए आंकड़े पेश करते हुए कहा कि वर्तमान में कुल 12,969 कोविड-19 महामारी से संक्रमित हैं. मंत्रालय ने कहा, 'उपचार के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए कुल 2,230 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि महामारी के चलते 507 लोगों की मौत हुई है.'

Advertisment

स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा के अनुसार, देशभर में शनिवार सुबह तक कम से कम 11,906 एक्टिव मामले थे. महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों की सूची में महाराष्ट्र कुल 3,323 मामलों के साथ पहले स्थान पर बना हुआ है. इसके बाद 1,867 मामलों के साथ दिल्ली, 1,323 के साथ तमिलनाडु और 1,355 मामलों के साथ मध्यप्रदेश का स्थान है.

यह भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस खुफिया तंत्र पड़ा कमजोर, मजबूत करने वास्ते एक और एडिश्नल कमिश्नर!

वहीं राजस्थान में  कोरोना वायरस संक्रमित एक व्यक्ति की मौत हो गयी है, वहीं रविवार को 44 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 1395 हो गयी है. राज्य के अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया,‘जयपुर के राजापार्क निवासी 62 वर्षीय एक व्यक्ति की शनिवार को सी के बिरला अस्पताल में मौत हो गई. व्यक्ति को बुखार और सांस लेने में तकलीफ के कारण 16 अप्रैल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, शनिवार को उसके संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या रविवार को 22 हो गयी.

यह भी पढ़ें: भारत की तरफ से सही समय पर उठाए गए सख्त कदम ही कम मामलों की वजह- WHO

बता दें, दुनियाभर में इस वक्त कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है. WHO के आंकड़ों के मुताबिक 82 हजार नए मामलों के साथ संक्रमित मरीजों के संख्या 2,164,111 पहुंच गई है. हालांकि अगर भारत की बात की जाए तो बाकी देशों के मुकाबले यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी कम है. इसकी एक वजह भारत द्वारा कोरोना के खिलाफ तुरंत उठाए गए सख्त कदम भी है. इस बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार बोल चुके हैं और अब WHO का भी यही मानना है.

साउथ ईस्ट एशिया रिजन की रिजनल डायरेक्टर डॉ पूनम खेत्रपाल सिंह का कहना है कि सही समय पर भारत के द्वारा लिए गए सख्त फैसलों की वजह से ही देश में कोरोना वायरस के कम मामले हैं.

covid-19 corona news Corona Viruss corona
Advertisment