24 घंटों में कोरोना के 78 हजार से ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 36 लाख के पार

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों ंमें कोरोना के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया है.

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
coronavirus

कोरोना वायरस ( Photo Credit : फाइल फोटो)

देश में कोरोना का कहर जारी है. पिछले 24 घंटों ंमें कोरोना के 78 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 36 लाख के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 78 हजार 512 मामले सामने आए हैं जबकि 971 लोगों की मौत हो गई हैं. इसी के साथ यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 36 लाख 21 हजार 246 हो गई है. इसमें से 27 लाख 74 हजार 802 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं जबकि 7 लाख 81 हजार 975 मामले अभी भी सक्रिय है. इसके अलावा अब तक कोरोना के चलते कुल 64 हजार 469 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisment

वहीं दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) रेल कॉर्पोरेशन अपनी सेवाएं 7 सितंबर से फिर से शुरू करने जा रहा है. मेट्रो से यात्रा के लिए फिलहाल टोकन इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा, क्योंकि उससे वायरस फैलने का खतरा ज्यादा है. स्टेशनों पर स्मार्ट कार्ड (Smart Card) खरीदने की व्यवस्था रहेगी और यात्री सिर्फ स्मार्ट कार्ड से ही यात्रा कर सकेंगे. कोरोना वायरस (Corona Virus) महामारी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में मेट्रो ट्रेन की सेवाएं बंद कर दी गई थीं. लगभग पांच महीने बाद अब सेवाएं फिर से शुरू किए जाने पर स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए डिजिटल तरीके का इस्तेमाल किया जाएगा.

ट्रेन में यात्रियों के बीच 1 मीटर की दूरी बनी रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए सीट पर मार्किंग भी की जाएगी. साथ ही साथ स्टेशन पर भीड़ न लगे, इसके लिए मेट्रो स्टाफ और सिविल वॉलंटियरों को तैनात किया जाएगा. सैनिटाइजर की व्यवस्था हर स्टेशन पर सुनिश्चित की जाएगी. मास्क पहनना अनिवार्य होगा. यदि कोई यात्री नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाएगा तो मेट्रो के अधिकारी और तैनात पुलिस अधिकारी उल्लंघन करने वाले यात्री का चालान काट सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

covid-19 corona news corona-update corona-in-india corona-virus
      
Advertisment