Advertisment

Corona Virus: कोरोना वायरस को लेकर फैल रही इन अफवाहों में कितनी सच्चाई है, यहां जानें

लोगों में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि कई लोगों ने इस बार होली न खेलने का फैसला लिया है

author-image
Aditi Sharma
New Update
Corona Virus

Corona Virus( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

भारत में कोरोना वायरस (Corona Virus) के कई मामले सामने आ रहे हैं. लोग कोरोना वायरस बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. लोगों में कोरोना वायरस का खौफ इस कदर बढ़ गया है कि कई लोगों ने इस बार होली न खेलने का फैसला लिया है. कोरोना वायरस को लेकर सचेत होना अच्छी बात है लेकिन इसे लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा है. आज हम आपको इन्हीं अफवाहों के बारे में बताएंगे ताकी आप इन अफवाहों पर विश्वास न करें.

  • कोरोना वायरस को लेकर एक अफवाह ये फैल रही है कि चीन और दूसरे देश जहां कोरोना वायरस के मामले ज्यादा हैं, वहां की बनी चीजों से कोरोना वायरस फैल रहा है. हालांकि इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है क्योंकि ये बहुत मुश्किल है कि अलग-अलग तापमान में अलग-अलग जगहों पर पहुंचने के बाद भी चीजों में वायरस जिंदा रहें.
  • एक अफवाह ये भी फैल रही है कि ऐल्कॉहॉल स्प्रे से कोरोना के वायरस खत्म हो जाएंगे. लेकिन ऐसा नहीं है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐल्कॉहॉल स्प्रे का इस्तेमाल आंख, वाक और मुंह में करने से नुकसान हो सकता है. ऐसे में इस तरह के किसी भी स्प्रे का इस्तेमाल न करें.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचना है तो यमराज को करें प्रसन्न: ज्योतिषी

  • कोरोना वायरस को लेकर एक अफवाह ये भी है कि पालतू जानवरों से कोरोना वायरस फैल सकता है. हालांकि इस बात की पुष्टी करने के लिए कोई सबूत सामने नहीं आया है.
  • बताया ये भी जा रहा है कि तापमान बढ़ने पर कोरोना वायरस खत्म हो जाएगा हालांकि इस बात को लेकर कोई सबूत नहीं है. यह बात सच है कि तापामान बढ़ने पर वायरस कम हो सकते हैं लेकिन खत्म होने की पुष्टी अभी तक नहीं हुई है.

यह भी पढ़ें: कोरोना वायरस के डर के चलते क्रूज जहाज को नहीं मिली मलेशिया, थाईलैंड में प्रवेश की इजाजत

  • एक मिथक ये भी है कि सभी लोगों को कोरोना से बचने के लिए N-95 मास्क पहनना जरूरी है. हालांकि ऐसा जरूरी नहीं है. जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित है या उन लोगों के आसपास रहते हैं उनके लिए n-95 मास्क जरूरी है. जिन लोगों में इस वायरस के कोई लक्षण नहीं है, उन्हें इस मास्क की जरूरत नहीं है. हालांकि अगर आप इस मास्क को पहनते भी है तो भी कोई परेशानी नहीं है.

corona new cases corona-virus Corona Misconceptions
Advertisment
Advertisment
Advertisment